पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाला गया था जिसके दौरान हिंसा भड़क गई. आपको बता दें कि रामनवमी के अवसर पर कोलकाता के हावड़ा में हुए हिंसा का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है और इसको लेकर कोलकाता सरकार की आलोचना भी हो रही है .
इस मामले को लेकर बीजेपी कोलकाता हाईकोर्ट पहुंच गई है और एनआईए जांच की मांग रख दी है. आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी के वकीलों ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ से इस मुद्दे को उठाया है और कहा है कि इस मुद्दे का एनआईए जांच होना चाहिए.

रामनवमी के अवसर पर हावड़ा में हुए हिंसा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे BJP, NIA जांच की किया मांग
आपको बता दें कि खंडपीठ में मुकदमा दायर करने का अनुमति भी दे दिया है. उम्मीद है कि 3 अप्रैल को इस मामले में जांच होगा. आपको बता दें कि रामनवमी के दिन हावड़ा में हुए घटना को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने हो गई है और लगातार एक-दूसरे पर आरोप लगा रही है.
आपको बता दें कि गुरुवार को हावड़ा के शिवपुर के संग कराइल में जुलूस के दौरान जमकर हंगामा हुआ और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया. इसके बावजूद भी जमकर हिंसा हो गई वहीं शुक्रवार को हिंसा की खबर आ रही है.
बता दें कि हावड़ा के शिवपुर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से शोभायात्रा निकाला गया था इसी दौरान दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई. जगह जगह आग लगा दी गई और इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर जमकर उछाला जा रहा है. रामनवमी को हुई यह घटना पूरे देश में आग की तरह फैल गई है.