Friday, June 2, 2023
Homeउन्नत खेती1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर...

1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक

spot_img

1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक,लोग मुर्गी पालन के जरिए एक अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। भारत में अंडे की मांग भी काफी अधिक है, लोग शरीर में प्रोटीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए अंडों का सेवन करते हैं। इसी कड़ी में आज हम एक ऐसे मुर्गी की नस्ल की जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे लाखो की कमाई की जा सकती है।

1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक

1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक

अंडे की कीमत 1200 रुपये दर्जन

यह असील नस्ल की मुर्गी है जिसका पालन मांस उत्पादन के लिए किया जाता है। यह मुर्गी साल में केवल 60 से 70 अंडे ही देती है। जिस कारण से इसके अंडे की कीमत भी काफी अधिक होती है। बाजार में एक अंडे की कीमत 100 रुपए है। मतलब 1200 रुपये दर्जन के हिसाब से अंडे मिलते है। इस मुर्गी के अंडे के सेवन से आंखों को काफी लाभ पहुंचता है।

इस नस्ल से कर सकते तगड़ी कमाई

असील मुर्गियां अन्य मुर्गियों की तुलना में काफी अलग हैं, जिस कारण से इन्हें पॉल्ट्री फॉर्म की बजाय बैकयार्ड फार्म में पाला जाता है। भले ही असील मुर्गियां अंडा उत्पादन के मामले में पीछे हों, मगर सालभर में अन्य मुर्गियों तुलना में इनसे अधिक कमाई हो जाती है।

Read Also: Samsung की नैया डूबाने Oppo के 8GB RAM वाले दमदार स्मार्टफोन ने दी दस्तक बैटरी बना देगी दीवाना

सबसे खतरनाक मुर्गा

1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक,पुराने समय में नवाब बड़े-बड़े मुर्गों को लड़ाने का शौक रखा करते थे, जिसके लिए वह रंग बिरंगे मुर्गे असील मुर्गे ही पाला करते थे। असल नस्ल के मुर्गे को भी लड़या जाता है। इसलिए इसे लड़ाकू मुर्गा भी कहते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular