32 हजार से कम में मिलेगी 60KM की जबरदस्त रेंज वाली शानदार Scooter, देखे फीचर्स और लुक, भारतीय मार्केट ऑटो सेक्टर में ऑटो कम्पनिया मचा एही है धूम का आप जानते है ऑटो कम्पनियो का रुतबा बहूत अलग हो चूका है उनका एक अलग ही लेवल है! आज हम ऑटो सेक्टर की ऐसे स्कूटर के बारे में बताने वाले है जिसके बारे में अपने कभी सुना भी नहीं होगा इतने गजब के फीचर्स की होश उड़ा देते है!
32 हजार से कम में मिलेगी 60KM की जबरदस्त रेंज वाली शानदार Scooter, देखे फीचर्स और लुक

Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़ास बात
कंपनी उजास इलेक्ट्रिक के पोर्टफोलियों में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद है। वही कंपनी के पास में एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर भी है, जो काफी कम कीमत के साथ मार्केट में सेल हो रहा है। इस ई स्कूटर की सबसे खास बात यह की इसे रोड पर चलाने के लिए कोई कागजात या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में Ujaas Electric के ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eZy है।
Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिटेल
जिसमें से Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर खास है, जो ज्यादा उम्र के लोग चला सकते हैं। Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर जो अपनी लो कीमत, हल्के वजन और रेंज को लेकर पसंद किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने मिडिल क्लास वाले लोगो के लिए खासकर डिजाइन किया है। वही ऐसे लोग जिनके घर में कोई पढ़ने जाता हैं तो इसे खरीदने की सोच सकता है।
32 हजार से कम में मिलेगी 60KM की जबरदस्त रेंज वाली शानदार Scooter, देखे फीचर्स और लुक

Ujaas eZy Electric Scooter की टॉप स्पीड और बेटरी सेटअप डिटेल
उजास इलेक्ट्रिक कंपनी ने इस स्कूटर में 60V/26Ah की बैटरी और 250W का मोटर दिया गया है। इसे फुल चार्ज होने में 6 से 7 घंटे तक का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 20Kmph की है। वही कंपनी का दावा है कि ग्राहक इसे फुल चार्ज में 60 km तक चलाया जा सकता है। ये कम रेंज वाली ईवी ऑफिस और कॉलेज के लिए अच्छा है
Ujaas Scooter फीचर्स
Ujaas eZy इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एलईडी टेल लाइट, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, कीलेस राइडिंग, रिवर्स ड्राइविंग गियर, जैसे कई फीचर्स दिए है।

Ujaas Scooter Price
वही इस Ujaas Scooter की कुल कीमत Rs 31,880 (एक्सशोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ग्राहको के लिए खास फाइनेंस प्लान भी दे रही है, जिससे ग्राहकों को एकदम से ईवी खरीदने का बोझ नहीं पड़ेगा।