90s के मशहूर विलेन Amrish Puri की बेटी की मस्तमौला जवानी की तस्वीरें ढा रही कहर,देखे Bollywood के खूंखार विलेन का रोल निभाने वाले मशहूर कलाकार अमरीश पूरी की बेटी की Hot तस्वीरें देखते ही फैन्स बोलते है Waw!
90s के मशहूर विलेन Amrish Puri की बेटी की मस्तमौला जवानी की तस्वीरें ढा रही कहर,देखे

अमरीश पुरी के बारे में जितनी बात की जाए उतना कम है । इसलिए आज हम आपको अमरीश नहीं बल्कि उनकी बेटी नमृता के बारे में बताएंगे । 400 फिल्मों में काम कर अमरीश पुरी इतने पॉपुलर हुए लेकिन उनकी बेटी कहां हैं और क्या कर रही हैं । वो क्यों फिल्मों में नहीं आईं। जबकि स्टार किड्स तो फिल्मों में अपनी लॉन्चिंग के लिए बेताब रहते हैं । फिर अमृता ने फिल्मों में क्यों कोशिश नहीं की ।

सादगी भरी लाइफ जीने वाली नमृता आज एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं । नमृता का बॉलीवुड में कोई इंट्रेस्ट नहीं था । सॉफ्टवेयर इंजीनियर के अलावा नमृता कॉस्ट्यूम डिजायनर भी हैं । नमृता की शादी हो चुकी है और उनकी भी एक बेटी है । बता दें कि अमरीश पुरी का एक बेटा भी है जिसका नाम राजीव पुरी है । राजीव भी अपने बिजनेस में बिजी हैं।अमरीश की एक ही बेटी है। नमृता लाइम लाइट से दूर रहती हैं । नमृता बाकी स्टार किड्स से काफी अलग हैं ।
90s के मशहूर विलेन Amrish Puri की बेटी की मस्तमौला जवानी की तस्वीरें ढा रही कहर,देखे

इसी के साथ वो पृथ्वी थिएटर में एक्टिंग करने लगे । थिएटर करते-करते वो धीरे से विज्ञापनों में भी आने लगे । अमरीश को बॉलीवुड में पहला रोल 39 की उम्र में मिला था । इस फिल्म का नाम था ‘रेशमा और शेरा’ । फिल्म में उन्होंने वहीदा रहमान और सुनील दत्त के साथ काम किया था । कई फिल्मों में यादगार रोल निभाने के बाद अमरीश का 12 जनवरी, 2005 को ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था ।