मार्केट में धुम मचा रहा है Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन,ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली
मार्केट में धुम मचा रहा है Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन,ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली डेली यूज के लिए खरीद लाएं शानदार कैमरे वाला Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन,ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली,Infinix ने बाजार में Infinix Note 40 5G लॉन्च कर दिया है.ये फोन कई धांसू फीचर्स के साथ आया है. इसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है.फोन की पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है.डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है.सुरक्षा के लिए कंपनी ने डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगाया है.फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी से लैस है,जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जर भी मिलता है.आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स.
मार्केट में धुम मचा रहा है Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन,ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली
Infinix Note 40 5G की देखें कीमत
Infinix Note 40 5G को कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया गया है.फोन की कीमत PHP 13,999 (लगभग 22 हजार रुपये) रखी गई है.लेकिन कंपनी अर्ली बर्ड ऑफर्स भी दे रही है.जिसके तहत अगर फोन 23 से 25 मई के बीच खरीदा जाता है तो इसकी कीमत PHP 9,999 (लगभग 14,500 रुपये) हो जाएगी.अगर कलर ऑप्शन्स देखें तो इसे ब्लैक, गोल्ड और ग्रीन कलर में खरीदा जा सकता है. फोन को Infinix की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
Infinix Note 40 5G की स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले है जो फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन के साथ आती है.इसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स है.डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है.सुरक्षा के लिए कंपनी ने डिस्प्ले के अंदर ही फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगाया है.इसका फ्रेम फ्लैट है जबकि पीछे का कैमरा मॉड्यूल रेक्टangular है.फोन में एक्टिव हेलो एलईडी लाइटिंग फीचर भी दिया गया है.यह इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन,चार्जिंग इंडिकेटर आदि के लिए अलग-अलग तरीके से फ्लैश करता है.
मार्केट में धुम मचा रहा है Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन,ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली
डेली यूज के लिए खरीद लाएं शानदार कैमरे वाला Infinix Note 40 5G स्मार्टफोन, ऑफर्स के साथ कीमत मिल रही बजट फ्रेंडली, Infinix Note 40 5G में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया गया है. जिसे 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ OIS फीचर के साथ 108MP का मेन लेंस है. इसके अलावा एक डेप्थ सेंसर और एक मैक्रो लेंस भी है. दोनों ही 2 मेगापिक्सल सेंसर हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जिसके साथ 33W का फास्ट चार्जर भी मिलता है. इसके अलावा इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग फीचर भी है. यह MagKit को भी सपोर्ट करता है.