New Kia Cerens Fecelift : इस किआ कार के फ़ीचर्स देख कर हर कोई रह गया हक्का बक्का, इंजन क्षमता जानें ! वैसे तो भारतीय ऑटो सेगमेंट में बहुत सी लग्जरी फोर व्हीलर गाड़ियां मौजूद है, लेकिन आज हम आपको जिस लग्जरी फोर व्हीलर गाड़ी के बारे में जानकारी बताने जा रहे हैं, उसका नाम Kia Cerens Fecelift है।
New Kia Cerens Fecelift : इस किआ कार के फ़ीचर्स देख कर हर कोई रह गया हक्का बक्का, इंजन क्षमता जानें !
New Kia Cerens Fecelift तो दोस्तों चलिए आपको भी इस लग्जरी फोर व्हीलर गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं। किआ मोटर्स ने नई Kia Carens Facelift लॉन्च की है. ये थ्री-रो (7-सीटर) SUV है, जो कुल 30 वेरिएंट्स में आ रही है. कार में नया डीजल इंजन, कुछ फीचर्स और एक्स्ट्रा कलर ऑप्शन जोड़े गए हैं. जानिए इस कार के बारे में…
New Kia Cerens Fecelift Attractive Features
New Kia Cerens Fecelift मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की Kia कंपनी ने अपनी नई Kia Cerens Fecelift मैं आपको मुख्य रूप से डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन चार्जिंग, सपोर्ट एयरबैग, ब्रांडेडब्रेकिंग सिस्टम, पैनोरमिक रूफ, और ADAS के साथ 360 डिग्री रियर पार्किंग कैमरा, जैसे कई सारे डिजिटल फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।
New Kia Cerens Fecelift किआ इंडिया (Kia India) कैरेंस फेसलिफ्ट को भारतीय मार्केट में 2025 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है. वहीं इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इस नई 7 सीटर कार में नई एलईडी हेडलाइट्स, नई टेललाइट्स के साथ एक नया अलॉय व्हील भी देखने को मिल जाएगा.
New Kia Cerens Fecelift में कीलेस एंट्री, 8D ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील-माउंट रिमोट कंट्रोल, शार्क फिन एंटीना, बर्गलर अलार्म जैसे फीचर दिए गए हैं. नए मॉडल में 180 वॉट चार्जर दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में 120 वॉट चार्जर मिलता था. किआ ने कैरेंस का नया X-Line मॉडल भी पेश किया है. इसमें डैश कैमरा, वॉयस कमांड के साथ विंडो ऑटो अप, डाउन और 7-सीटिंग ऑप्शन जैसे फीचर्स अपडेट किए गए हैं.
New Kia Cerens Fecelift Engine
New Kia Cerens Fecelift में मिलने वाले इंजन के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की Kia कंपनी ने अपनी नई Kia Cerens Fecelift मैं आपको 1.5 लीटर नेचरली रेस्पिरेटेड इंजन दिया है, जो किया इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सपोर्ट के साथ देखने को मिल जाता है। नई किआ कैरेंस को 1.5 लीटर डीजल इंजन, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर T-Gdi पेट्रोल इंजन ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन चुना जा सकता है.
New Kia Cerens Fecelift Price
New Kia Cerens Fecelift के कीमत के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की kia कंपनी ने अपनी नई Kia Cerens Fecelift कि भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 12 लाख रुपए के आसपास रखी है। इस कार का 7 सीटर मॉडल आप लोगों को 10 लाख 52 हजार (एक्स-शोरूम) से 19 लाख 67 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) तक मिल जाएगा. इस कार को प्रीमियम, प्रीमियम (O), प्रेस्टीज प्रेस्टीज+, लग्जरी और लग्जरी+ वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है.