Bajaj Avenger Street 220 Bike : तूफ़ानी फ़ीचर्स और पावरफुल फ्यूल कैपेसिटी के साथ लांच हुई यह बाइक ! मार्केट में आए दिन नए वाहन launch करने जा रही। जिससे लोगों की पसंद भी लगातार बदलती हुई नजर आ रही। ऐसे में अगर आप एक स्टाइलिश और दमदार क्रूजर bike की तलाश में हो तो बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220 bike आपके लिए बेस्ट आप्सन होगा। दमदार इंजन क्वालिटी और और शानदार फीचर्स की वजह से बजाज बहुतबाधिक लोकप्रिय है. आइये जानते है बजाज के लोकप्रियता के कारन।
Bajaj Avenger Street 220 Bike : तूफ़ानी फ़ीचर्स और पावरफुल फ्यूल कैपेसिटी के साथ लांच हुई यह बाइक !
Bajaj Avenger Street 220 Bike Engine And Look
Bajaj Avenger Street 220 Bike के दमदार इंजन की जब्त करे तो आपको उसमे 220cc ऑयल कूल्ड BS6 इंजन भी दिया जायेगा। ये इंजन 8500 RPM पर 18.76 bhp की पावर और 7000 RPM पर 17.55 Nm का टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। साथ ही ये बाइक करीब 40km प्रति लीटर का माइलेज और 120km प्रति घंटा की टॉप स्पीड देने में भी सफल होगी।
Bajaj Avenger Street 220 Bike 13 लीटर के फ्यूल टैंक और 3.8 लीटर के रिजर्व फ्यूल टैंक के साथ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ नजर आती है।बजाज अवेंजर स्ट्रीट 220 में बीएस4 कम्प्लायंट 220cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया था, जो 19bhp का पावर और 17.5Nm टॉर्क जेनरेट करता है।
Bajaj Avenger Street 220 Bike इसी पावरट्रेन को फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम के साथ हाल में बीएस6 बजाज अवेंजर क्रूज 220 बाइक में दिया गया है। फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के अलावा, अवेंजर के 220सीसी इंजन के बीएस6 वर्जन में एक अतिरिक्त कैटलिटिक कन्वर्टर और अपडेटेड इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) दी गई है। Bajaj Avenger Street जब्बर बाइक ले look की बात करें तो स्ट्रीट 220 bike अधिक आकर्षक होगी। ये मून व्हाइट और ऑबर्न ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ अधिक बोल्ड नजर आती है।जिसका look भी बहुत ही अधिक यूनिक होगा।
Bajaj Avenger Street 220 Bike Features
Bajaj Avenger Street 220 Bike के तगड़े फीचर की अगर बात करे तो आपको उसमे Digital Instrument Console, Digital Trip Meter, Digital Fuel Gauge, Hazard वार्निंग लाइट, लो फ्यूल वॉर्निंग, लो बैटरी इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर और 12V की बैटरी जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी। साथ ही आपको DRL लाइट्स, LED टेललाइट, LED Turn Signal Lights and Electric Start जैसी चीजें भी मौजूद होगी। रियर सस्पेंशन में प्रीलोड एडजस्ट करने का फीचर भी दिया जायेगा।
Bajaj Avenger Street 220 Bike Launch And Price
Bajaj Avenger Street 220 Bike 2023 बजाज एवेंजर 220 स्ट्रीट को कंपनी ने आधिकारिक लॉन्च से पहले भारत भर में अपने डीलरशिप पर पहुंचना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई अवेंजर 220 स्ट्रीट की एक्स-शोरूम कीमत 1.42 लाख रुपये रखी गई है, जो कि 220 क्रूज की कीमत के बराबर है। Bajaj Avenger सीरीज का भारत में किसी बाइक के साथ सीधा मुकाबला नहीं होता है।