New Yamaha MT15 Bike : अब केटीएम और बुलेट को कहिये बाय-बाय, यामाहा की यह बाइक घर लाये, जाने माइलेज !
आज हम आपको यामाहा कंपनी द्वारा लांच की जाने वाली जबरदस्त बाइक के बारे में बताने वाले हैं जैसा कि आपको पता है यामाहा हमारे देश में एक से बढ़कर एक सपोर्ट बाइक लॉन्च करने वाली पहली ऐसी कंपनी है जो काफी सारी बाइक लॉन्च करती है आज इस बाइक द्वारा लांच की जाने वाली यामाहा एमटी-15 के बारे में आपको हम संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में देंगे तो चलिए जानते हैं इसके बारे में डीटेल्स.
New Yamaha MT15 Bike : अब केटीएम और बुलेट को कहिये बाय-बाय, यामाहा की यह बाइक घर लाये, जाने माइलेज !
New Yamaha MT15 Bike इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी धांसू बाइक एमटी 15 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें रिफ्रेश डिजाइन के साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं। अपनी ब्रैंड स्ट्रैटजी ‘द कॉल ऑफ द ब्लू’ के तहत नई खूबियों के साथ पेश MT-15 Version 2.0 की कीमत 1,59,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। नई एमटी 15 में शानदार हैंडलिंग, बेहतरीन ऐक्सेलरेशन और फ्यूचरिस्टिक डिजाइन देखने को मिल रहे हैं।
New Yamaha MT15 Bike Engine
New Yamaha MT15 Bike शानदार इंजन के बारे में तो आपको बता दे कि यह काफी पावरफुल इंजन के साथ भारतीय मार्केट में पेश की जाने वाली है जिसमें आपको 10000 आरपीएम पर 18.4 स की पावर वाला शानदार इंजन दिया जाता है जो की दो इंजन के साथ पेश की जाने वाली है इसमें आपको 56 किलोमीटर प्रति लीटर का शानदार माइलेज दिया जाता है वहीं 155cc के पावरफुल लिक्विड कूल्ड का स्टॉक वाले bs6 फेस 2 इंजन के साथ ही आती है।
Yamaha MT-15 वर्जन 2.0 में ट्राइड एंड टेस्टेड 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हालांकि, पुराने मॉडल के मुकाबले पावर आउटपुट में बदलाव हुए हैं। यानी अब पावर 18.23 bhp ना मिलकर 18.14 bhp मिलती है। करीब 0.1bhp पावर कम हुई है। वहीं, टॉर्क 0.2 Nm ज्यादा हुआ है। यानी अब 14.1Nm का टॉर्क मिलता है।
New Yamaha MT15 Bike बाइक राइड करने के दौरान आपको ये बदलाव मुश्किल ही पता चलेंगे। 3,500-4,000rpm पर आपको स्वीड स्पॉट मिलता है और अगर आप थ्रोटल हार्ड देते हैं तो 7,000 rpm पर VVA किक करता हुआ दिखाई देता है। देखा जाए तो यामाहा ने इस बाइक की टॉप स्पीड के साथ समझौता किया है और यह जरूरी भी है क्योंकि आपको मिड-रेंज में बेहतर राइड क्वालिटी के साथ अच्छा खासा माइलेज भी मिल जाता है।
New Yamaha MT15 Bike पुराने मॉडल में टॉप स्पीड 130 kmph थी, लेकिन इस नए वर्जन में टॉप स्पीड 122 kmph है। इंजन बहुत ही ज्यादा रिफाइन्ड है। हालांकि, वाइब्रेशन आपको 100 kmph की रफ्तार के आसपास दिखता है लेकिन इस बाइक के लिए यह दिक्कत वाली बात भी नहीं है।
New Yamaha MT15 Bike Updates
New Yamaha MT15 Bike सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो अब Yamaha MT-15 Version 2.0 में कंपनी ने एल्यूमीनियम स्विंगार्म शामिल किया है जिसने पुराने मॉडल में मिलने वाले बॉक्स-सेक्शन स्विंगार्म को रिप्लेस किया है। इसके साथ ही अब आपको 37 mm के गोल्डन अपसाइड-डाउन फ्रंट फॉर्क्स मिलते हैं जो कि आपने शुरुआत में ही इंटरनेशनल स्पेसिफिकेशन मॉडल में देखे होंगे। ये दोनों ही बड़े बदलाव देखा जाए तो R15 V4 से लिए गए हैं। इसके साथ ही गाड़ी की स्टेबिलिटी पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़िया हो गई है।
New Yamaha MT15 Bike नए साइकिल पार्ट्स अपडेट्स के साथ नई MT-15 में नए कलर्स शामिल कर दिए हैं और इसमें नया सियान स्टॉर्म और रेसिंग ब्लू कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें आइस फ्लुओ-वर्मिलियन और मैटेलिक ब्लैक कलर का भी विकल्प दिया है। हमारे पास आई टेस्ट बाइक सियान स्टॉर्म कलर के साथ मौजूद है जो कि दिखन में काफी ज्यादा प्यारी नजर आ रही है।
नए कलर्स के अलावा अगर हम स्टाइलिंग और डिजाइन की बात करें तो मोटरसाइकिल दिखने में पुरानी जैसी ही लगेगी बाकी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। प्लास्टिक क्वालिटी और मैटेरियल्स भी आपको अच्छे ग्रेड वाले मिल जाते हैं।
New Yamaha MT15 Bike Features
New Yamaha MT15 Bike एक स्ट्रीटफाइटर बाइक है और हम इसके एर्गोनॉमिक्स को लेकर बात करें तो इसकी सीटिंग पॉजिशन थोड़ी आगे की तरफ मिलती है और फुट पेग्स थोड़े पीछे की ओर दिए गए हैं ताकि एक आक्रामक राइड पॉजिशन के साथ आपको आराम भी मिल सके। हैंडलबार नीचे की तरफ और चौड़े हैं।
पिलियन सीट काफी छोटी देखने को मिलती है. New Yamaha MT15 Bike नए रंगों के अलावा, 2024 यामाहा MT-15 डिज़ाइन, फीचर्स और मैकेनिकल मोर्चे पर पहले जैसी ही है। इसमें बीच में एक LED प्रोजेक्टर और ब्रो-शेप्ड LED DRLs के साथ एक ही है।
2024 मॉडल में 155cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 10,000rpm पर 18.1bhp और 7,500rpm पर 14.2Nm बनाता है। New Yamaha MT15 Bike इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की बात करें तो 2022 MT-15 में अब आपको फीचर्स के तौर पर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिसे आप Y-Connect मोबाइल एप के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें कॉल एलर्ट्स, ईमेल और SMS एलर्ट्स और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस दिया है। अगर इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और शामिल कर दिया जाता तो यह एक अच्छा ऑप्शन और हो सकता था।
New Yamaha MT15 Bike Price
New Yamaha MT15 Bike अगर बात इसकी कीमत के बारे में की जाए तो यामाहा कंपनी द्वारा अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक को काफी कम कीमत पर पेश किया जा रहा है इसे भारतीय नौजवानों और कॉलेज जाने वाले युवाओं के लिए मात्र 1.74 लख रुपए में यामाहा कंपनी द्वारा पेश किया जाएगा जो इसकी एक्स शोरूम कीमत होने वाली है।