New Ford Endeavour Car 2024 : त्योहारों के मौके को बनाइये ख़ास, फोर्ड की यह कार ले आइये आज ! फोर्ड मोटर भारत में लिमिटेड संख्या में एवरेस्ट एसयूवी को इंपोर्ट कर सकती है. वहीं, अगले साल से चेन्नई स्थित प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इंटरनेशनल मार्केट की तरह भारत में भी फोर्ड एवरेस्ट के नाम से एसयूवी की बिक्री होगी. इसका सीधा मुकाबला Toyota Fortuner से है.
New Ford Endeavour Car 2024 : त्योहारों के मौके को बनाइये ख़ास, फोर्ड की यह कार ले आइये आज !
अमेरिकी कार कंपनी फोर्ड मोटर भारत में वापसी की तैयारी कर रही है. देश में फोर्ड की एंडेवर का दबदबा रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि फोर्ड लोकप्रिय एंडेवर एसयूवी के साथ इंडिया में कमबैक करेगी. हालांकि, अब माना जा रहा है कि कंपनी एंडेवर के बजाय दूसरे नाम के साथ 7 सीटर एसयूवी लॉन्च कर सकती है. इसका नाम फोर्ड एवरेस्ट हो सकता है जो इंटरनेशनल मार्केट में इसी नाम से बिकती है. शुरुआत में कंपनी इसे इंपोर्ट के जरिए भारत ला सकती है.
New Ford Endeavour Car 2024 हो सकता है नाम में परिवर्तन
New Ford Endeavour Car 2024 फोर्ड मोटर भारत में एंडेवर को एवरेस्ट के नाम से लॉन्च कर सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में इंपोर्ट के बाद 2025 तक चेन्नई के फोर्ड प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी शुरू हो सकता है. फोर्ड एवरेस्ट के नाम से पीछे भी एक दिलचस्प कहानी है. फोर्ड की नई एसयूवी आने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है.
New Ford Endeavour Car 2024 पहले ‘फोर्ड एंडेवर’ नाम था
New Ford Endeavour Car 2024 फोर्ड एंडेवर को ग्लोबल मार्केट में फोर्ड एवरेस्ट के नाम से जाना जाता है. 2003 में जब कंपनी ने भारत में एसयूवी को लॉन्च किया था तो उसे एवरेस्ट नाम से ट्रेडमार्क नहीं मिला. मजबूरी में कंपनी को भारत में फोर्ड एवरेस्ट की जगह फोर्ड एंडवेर के नाम से एसयूवी बेचनी पड़ी. कंपनी ने एंडवेर का ट्रेडमार्क हासिल किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में फोर्ड ने ‘एवरेस्ट’ का ट्रेडमार्क हासिल किया है.
Also Read Honda ZRV Hybrid Car 2024 : इस कार के फीचर्स जानकार आप खुशी से झूम उठेंगे, जानें स्टाइलिश लुक !
New Ford Endeavour Car 2024 फिलहाल, कंपनी कम संख्या में इंडिया में एवरेस्ट एसयूवी इंपोर्ट करेगी. एंडेवर की जगह एवरेस्ट नाम इस्तेमाल करने से कंपनी की ब्रांडिंग कॉस्ट घटेगी. इससे एडवर्टाइजमेंट में होना वाला खर्च कम होगा. फोर्ड ने अभी तक बताया नहीं कि चेन्नई के प्लांट में कब से प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा. भारत में एवरेस्ट का लोकल प्रोडक्शन 2026 तक भी लटक सकता है. हालांकि, इंपोर्ट के जरिए कंपनी डिमांड पूरी करने की कोशिश कर सकती है.
New Ford Endeavour Car 2024 जाने फीचर्स के बारे में
New Ford Endeavour Car 2024 हाल ही में फोर्ड एवरेस्ट की झलक देखी गई है. नई एसयूवी बॉक्सी फ्रंट और बड़े ग्रिल के साथ एंट्री मार सकती है. इसके अलावा नए मैट्रिक्स स्टाइल की LED हेडलाइट्स भी मिलने की संभावना है. एंडेवर की तुलना में एवरेस्ट की शेप ज्यादा स्क्वायर लुक में होगी. फोर्ट एवरेस्ट ग्लोबल मॉडल की बात करें तो इसमें फोर्ड SYNC के साथ 12 इंच का वर्टिकल, या 10.1 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. फोर्ड की नई एसयूवी में ADAS जैसे एडवांस फीचर्स, 9 एयरबैग और दूसरे सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
New Ford Endeavour Car 2024 जाने इंजन के बारे में
New Ford Endeavour Car 2024 फिलहाल, फोर्ड ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इंडिया में एवरेस्ट एसयूवी का कौन सा वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा. कंपनी कई डीजल इंजन ऑप्शन के साथ एसयूवी की बिक्री करती है. एवरेस्ट में 2.0 लीटर सिंगल टर्बो, 2.0 लीटर ट्विन टर्बो और 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन की पावर मिलती है.
ट्रांसमिशन के लिए फोर्ड एवरेस्ट में 6 स्पीड मैनुअल या 10 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है. इंजन ऑप्शन के अनुसार फोर्ड एवरेस्ट को 2 व्हील या 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा. भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी शानदार 7 सीटर एसयूवी से होगा.