70th National Film Awards 2024 : कौन सी फिल्म को मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जाने डिटेल्स ! आज 16 अगस्त को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (2022) के विजेताओं के नाम का एलान किया जाएगा। विजेता की रेस में विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल सबसे आगे हैं।
70th National Film Awards 2024 : कौन सी फिल्म को मिलेगा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जाने डिटेल्स !
70th National Film Awards 2024 सिनेमा जगत के लिए आज यानी 16 अगस्त का दिन काफी ज्यादा खास है। आज के दिन 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 16 अगस्त दोपहर 3 बजे नेशनल अवॉर्ड के विनर्स का ऐलान होगा।70th National Film Awards 2024 बेस्ट नेशनल एक्टर (Best Actor) की रेस में मलयालम सुपरस्टार ममूटी (Mammootty) और कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) हैं। दावा यह भी है कि 12वीं फेल और ममूटी इस साल पुरस्कार की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई हैं।
70th National Film Awards 2024 70वें नेशनल अवॉर्ड को लेकर अब तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में आज ही विनर की अनाउंसमेंट की बात लिखी है। उन रिपोर्ट्स में ही 3 बजे का समय दिया गया है। परंपरागत रूप से, पुरस्कारों की घोषणा केवल घोषणा वाले दिन ही की जाती है। नेशनल अवार्ड की जूरी आज साल 2022 के विजेताओं के नाम का एलान करने जा रही है।
70th National Film Awards 2024 विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल को मिल सकता है अवार्ड
70th National Film Awards 2024 बता दें कि विक्रांत मैसी की फिल्म 12वीं फेल साल 2023 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और कई महीनों तक फिल्म सिनेमाघरों में लगी रही थी। इस फिल्म ने ओटीटी पर भी कई सारे नए रिकॉर्ड बनाए थे।
70th National Film Awards 2024 फिल्म की कहानी और विक्रांत मैसी की एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि ये फिल्म सबको पछाड़कर नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
70th National Film Awards 2024 साउथ के सुपरस्टार ममूटी बन सकते है बेस्ट एक्टर
70th National Film Awards 2024 वहीं, बेस्ट एक्टर की रेस में सबसे आगे सुपरस्टार ममूटी का नाम है। उन्हें अपनी फिल्म Nanpakal Nerathu Mayakkam and Rorschach में शानदार एक्टिंग के लिए ये अवॉर्ड मिल सकता है। इनके अलावा कांतारा फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी भी नेशनल अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में आगे हैं। दावा है कि इन दोनों एक्टर्स को ये अवॉर्ड मिल सकता है।
Also Read Bollywood Top News 2024 : कंगना रनौत ने कहा – सांसद होना एक बड़ी डिमांडिंग जॉब है, जाने डिटेल्स !
70th National Film Awards 2024 बता दें कि साल 2023 में अल्ल अर्जुन ने फिल्म पुष्पा- द राइज (2021) से बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया था। वहीं, एक्ट्रेसेस की रेस में आलिया भट्ट और कृति सेनॉन आगे रही थीं। आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति को मिमी के लिए अवॉर्ड मिला था।