DAL BAATI RECIPE 2024 : अब घर पर बनाइये राजस्थान की मशहूर दाल बाटी, जानें रेसिपी !

0
DAL BAATI RECIPE 2024 : अब घर पर बनाइये राजस्थान की मशहूर दाल बाटी, जानें रेसिपी !

DAL BAATI RECIPE 2024 : अब घर पर बनाइये राजस्थान की मशहूर दाल बाटी, जानें रेसिपी !

DAL BAATI RECIPE 2024 : अब घर पर बनाइये राजस्थान की मशहूर दाल बाटी, जानें रेसिपी ! दाल बाटी (Daal – Batti) जितना राजस्थान में पसंद किया जाता है उतना ही दाल बाफला (Dal Bafla) के नाम से इंदौर-मालवा के इलाके में पसंद किया जाता है.

DAL BAATI RECIPE 2024 : अब घर पर बनाइये राजस्थान की मशहूर दाल बाटी, जानें रेसिपी !

जब भी कभी छुट्टी हो, घर में मेहमान हों, और आप गप शप में दिन बिता रहे हों तो दाल बाटी (Daal Baati) यानी दाल बाफला (Dal Bafla) बनाईये. इसे बनाते समय आप बीच बीच में अपनी गप शप भी करते रहिये. आपको इन्हें बनाते समय बातचीत के लिये भरपूर समय मिलेगा और आप स्पेशल खाना भी तैयार कर सकेंगे.

DAL BAATI RECIPE 2024 बाटी के लिये आवश्यक सामग्री

गेहूँ का आटा- 400 ग्राम( 4 कप )
सूजी ( रवा ) – 100 ग्राम ( एक कप)
घी – 100 ग्राम ( आधा कप )
अजवायन- आधा छोटी चम्मच
बेकिंग सोडा – आधा छोटी चम्मच (यदि आप चाहें)
नमक – स्वादानुसार (एक छोटी चम्मच)

DAL BAATI RECIPE 2024 विधि

DAL BAATI RECIPE 2024 आटा और सूजी को एक बर्तन में मिला कर 3 टेबिल स्पून घी, बेकिंग पाउडर, अजमायन और नमक मिला दीजिये. गुनगुने पानी की सहायता से आटे को चपाती के आटे से थोड़ा सा सख्त आटा गूथ लीजिये. आटे को 20 मिनिट के लिये ढककर रख दीजिये, ताकि आटा फूल कर सैट हो जाय.

Also Read HEALTH TIPS 2024 : बरसात का मौसम है तो आजमाएं ये ताकतवर सब्जियां, चिकन-मटन को भूल जायेंगे!

20 मिनिट बाद इस आटे को तेल के हाथ से मसल कर चिकना कर लीजिये. गुथे आटे से थोड़ा आटा तोड़ कर मध्यम आकार के गोले बना लिजिये.आप चाहें तो इसके अन्दर मटर की पिठ्ठी, आलू की पिठ्ठी, पनीर की पिठ्ठी या मेवे की पिट्ठी बनाकर भर सकते हैं.

DAL BAATI RECIPE 2024 बाटियाँ 2 तरीके से बनाई जाती हैं.

DAL BAATI RECIPE 2024 बाटी को पानी में उबालकर बनाना

DAL BAATI RECIPE 2024 1 लीटर पानी भगोने में भर कर गैस पर गरम करने के लिये रख दीजिये और जब पानी में उबाल आ जाय तब ये गोले उबलते पानी में डाल दीजिये. 15 मिनिट तक इन गोलों को उबालिये. पानी से उबले हुये गोले निकाल कर प्लेट में रखिये और अब इनको तन्दूर या ओवन में ब्राउन होने तक सेक लीजिये. सेकी हुई बाटियों को पिघले हुये घी में डुबा कर निकालिये. तैयार बाटियाँ प्याले या प्लेट में रखिये.

DAL BAATI RECIPE 2024 बाटी को बिना उबाले बनाना

DAL BAATI RECIPE 2024 इस तरीके से बाटी उबाले बिना ही बनायीं जाती हैं. तन्दूर को गरम कीजिये, तन्दूर में आटे के गोले सिकने के लिये रखिये, इन गोलों को तन्दूर में पलट पलट कर सेकें. बाटियाँ फटने लगेंगी और ब्राउन हो जायेंगी. सिकी बाटी ओवन से निकाल कर प्लेट में रख लीजिये. बचे हुये घी को पिघला कर रख लीजिये. सेकी हुई बाटियों को फोड़ कर घी में डुबा कर निकाल कर प्लेट या प्याले में लगाइये.

DAL BAATI RECIPE 2024 बाटी के लिये मिक्स दाल

अरहर की दाल – 100 ग्राम ( आधा कप )
मूंग की दाल – 50 ग्राम ( 1/4 कप )
चना की दाल – 50 ग्राम ( 1/4 कप )
घी- 2 टेबिल स्पून
हींग – 1-2 पिन्च
जीरा- 1 छोटी चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा छोटी चम्मच
धनियाँ पाउडर – एक छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटी चम्मच
टमाटर – 2 – 3
हरी मिर्च- 1-2
अदरक – 2 इंच लम्बा टुकड़ा
गरम मसाला – एक चौथाई छोटी चम्मच
हरा धनियाँ – छोटी आधा कटोरी ( बारीक कटा हुआ )
नमक स्वादानुसार ( एक छोटी चम्मच )

DAL BAATI RECIPE 2024 विधि

DAL BAATI RECIPE 2024 दालों को 1 घंटा पहले धो कर पानी में भिगो दीजिये. भीगी हुई दालों को कुकर में, दुगने पानी ( 2 कप पानी) डालकर और नमक डाल कर पकने के लिये गैस पर रख दीजिये. एक सीटी आने के बाद 2-3 मिनिट तक धीमी गैस पर पकायें. गैस बन्द कर दीजिये.

टमाटर, हरी मिर्च और 1 इंच अदरक का टुकड़ा मिक्सी से बारीक पीस लीजिये. कढ़ाई में 2 टेबिल स्पून घी डाल कर गरम करें. हींग और जीरा डाल दें. जीरा भुनने के बाद हल्दी पाउडर और धनियाँ पाउडर डालें. 2-3 बार चमचे से चलायें और पिसा हुआ टमाटर का मिश्रण, लाल मिर्च पाउडर और 1 इंच लम्बे अदरक को बारीक काट कर डाल दें.

Also Read KAKORA SABJI RECIPE 2024 : ऐसे बनाएंगे ककोड़ा की सब्जी, तो भूल जायेंगे नॉन वेज खाना, जानें रेसिपी !

DAL BAATI RECIPE 2024 मसाले को तब तक भूनें जब तक कि मसाले के ऊपर तेल न तैरने लगे, ये मसाला कुकर में पकी हुई दाल में मिला दीजिये आवश्यकतानुसार पानी (दाल को आप जितना पतला चाहें) मिला दीजिये, उबाल आने पर गरम मसाला डालिये और नमक को टेस्ट करके आवश्यकतानुसार थोडा़ सा और डाल दीजिये.

आधा हरा धनियाँ डाल कर मिला दीजिये. दाल तैयार हो गयी है. दाल को प्याले में निकालिये और बचे हुये हरे धनिये और घी डाल कर सजाये.दाल और बाटियाँ तैयार है. गरमा गरम दाल बाटी परोसिये और खाइये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *