Tata Harrier EV 2024: 650Km रेंज के साथ लांच होगी नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक,देखिए कीमत
Tata Harrier EV 2024: 650Km रेंज के साथ लांच होगी नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक,देखिए कीमत ,इस भारतीय कंपनी को दुनिया भर में इनकी गाड़ियों में अच्छी सेफ्टी फीचर और रेटिंग देने के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त टाटा मोटर की एक नई आने वाली कार को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच में बज्ज मचा हुआ है। इस कार का नाम टाटा हरियर EV है। ये कार असल में टाटा मोटर की एक लोकप्रिय SUV हरियर का ही इलेक्ट्रिक वर्शन है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।
Tata Harrier EV 2024: 650Km रेंज के साथ लांच होगी नई टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक,देखिए कीमत
Tata Harrier EV 2024 के एडवांस फीचर्स
ये डिज़ाइन इस कार को कॉम्पिटिटिव इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में अलग बनाता है। इस कार में आपको स्लीक, मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार कूप जैसी बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको अनोखा स्प्लिट LED हेडलैंप डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार फुल विड्थ रनिंग LED बार के साथ आती है। हरियर EV में आपको रोबस्ट बिल्ड क्वालिटी और एयरोडायनामिक लाइन देखने को मिल जाती है।
Tata Harrier EV 2024 का लुक
स्लीक लाइन न केवल इस कार में विसुअल अपील को बढ़ती है। बल्कि इस कार की परफॉरमेंस और एफिशिएंसी भी बेहतर करती है। हरियर EV आकर्षक रंगो के विकल्प में आएगी। इस कार में आपको स्पेसियस केबिन देखने को मिल जायेगा। ये कार मॉडर्न इंटीरियर और डैशबोर्ड के साथ आएगी। हरियर EV में आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाएगी। ये कार एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो दोनों के सपोर्ट के साथ आएगी।
Tata Harrier EV 2024 की परफॉरमेंस
इस कार की परफॉरमेंस की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 55 kWH की बैटरी देखने को मिल जाएगी । ऐसी बड़ी बैटरी के कारण इसमें आपको 450 से 650km तक की रेंज एक सिंगल चार्ज में मिलने की उम्मीद है। इस कार में आपको 160 से लेके 180 bhp के बिच की पावर और 350 से लेके 400 Nm के बिच का पीक टार्क देखने को मिल सकता है ।
Mahindra Thar 5 Door: Thar 5 Door कार लॉन्च होगा जाने दमदार फीचर्स अब बाजार के अंदर तहलका मचेगा
Tata Harrier EV 2024 की कीमत
टाटा हरियर EV की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। इस कार को टाटा मोटर कब लांच करेगी इस बात को लेके भी अभी तक कोई पक्की ख़राब नहीं बताई गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार हरियर EV भारतीय मार्किट में जल्द ही मार्च 2025 तक देखने को मिल सकती है । साथ ही इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस कार की कीमत मत्र ₹30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।
Mahindra Marazzo 2024: युवाओ की बनी पहली पसंद Mahindra की Marazzo इतनी कम कीमत