Maruti Suzuki Hustler 2024: सिर्फ 6 लाख में लॉन्च होगी मारुती सुजुकी की यह अपकमिंग कार 

0
Maruti Suzuki Hustler 2024

Maruti Suzuki Hustler 2024

Maruti Suzuki Hustler 2024: सिर्फ 6 लाख में लॉन्च होगी मारुती सुजुकी की यह अपकमिंग कार ,फैमिली कंपैक्ट एसयूवी कार्स के मामले में काफी आगे है। कंपनी ने फैमिली कार्स के कई विकल्प पेश किए हैं। जो किफायती होने के साथ-साथ शानदार माइलेज और सुरक्षा फीचर्स की पेशकश करती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की एक और फैमिली कंपैक्ट सुव कार Suzuki Hustler भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है।

Maruti Suzuki Hustler 2024: सिर्फ 6 लाख में लॉन्च होगी मारुती सुजुकी की यह अपकमिंग कार 

Maruti Suzuki Hustler 2024

टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गई फोटो से यह जानकारी मिलती है, कि यह कार व्हाइट कलर के हल्के शेल्ड में मैन्युफैक्चर की गई है। जिसमें गहरे ग्रे कलर की छत देखने को मिलेगी। कार के बॉर्डर तक डी-पिलर रियल क्वार्टर ग्लास और एक मोटी रियर विंडशील्ड नजर आएगी। गाड़ी का बोनट एकदम सपाट रखा गया है।

Maruti Suzuki Hustler 2024 Mileage And Engine

Maruti Suzuki Hustler की यह आगामी कार 660cc क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न में 64bhp की पावर और नॉन-टर्बो वर्ज़न में 48bhp की अधिकतम पावर देता है. इस कार की अनुमानित टॉप स्पीड 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। जो करीब 29 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। कार में गियर बॉक्स की सुविधा के लिए CVT और ऑल विल ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Hustler 2024 Design

देखने में डब्बा टाइप और काफ़ी आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई यह कार फैमिली के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी. हालांकि ग्राहकों को इसकी साइज को लेकर थोड़ी बहुत शिकायत हो सकती है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ यह कार लंबाई 3395mm, चौड़ाई 1175mm और व्हील बेस लगभग 2425mm के डाइमेंशन में तैयार की गई है।

Tata Altroz Car 2024: Hyundai i20 को टक्कर देने आई Tata की Altroz Car,देखिए प्रीमियम फीचर्स के साथ प्राइस

Maruti Suzuki Hustler 2024 Launch Date And Price

मारुति सुजुकी की यह अपकमिंग कार फिलहाल टेस्टिंग स्टेज से गुजर रही है। जिसकी टाइम लाइन फिलहाल डिसाइड नहीं की गई। मगर यह कार जल्दी ही भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख से टॉप वेरियंट 10 लाख तक पहुंचेगी। जो बाजार में लांच होने के बाद टाटा नेक्सोन Ev और टाटा पंच जैसे गाड़ियों की कंपीटीटर बनेगी।

Tata Curvv EV 2024: 500 किलोमीटर की रेंज के साथ टाटा ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *