Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeऑटोमोबाइल्सअब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM...

अब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM से ज़्यादा की हैं रेंज

spot_img

अब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू:ज्वॉय ई-बाइक बनाने वाली कंपनी वार्ड विजार्ड के हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस की बुकिंग शुरू हो चुकी है कंपनी ने बीते शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.वार्ड विजार्ड ने देश के सबसे बड़े मोटर शो ऑटो एक्सपो में अपना नया ई-स्कूटर पेश किया था. यह इवेंट हाल ही में खत्म हुआ है

Add code

अब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM से ज़्यादा की हैं रेंज

आपको बता दे कि इस स्कूटर की बुकिंग फ्री में की जा सकती है और इसके लिए कोई बुकिंग अमाउंट नहीं देना है. वार्ड विजार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से ई-स्कूटर Mihos की बुकिंग आप कर सकते हैं. Mihos की बुकिंग पूरी तरह फ्री है. इसके अलावा कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीदारी का मन बना रहे ग्राहक पूरे देश में 600 से ज्यादा अधिकृत शोरूम में जाकर ऑफलाइन भी यह स्कूटर बुक कर सकते हैं

अब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM से ज़्यादा की हैं रेंज

मार्च 2023 में मिलेगा ये Electric Scooter

मार्च 2023 में कंपनी उन ग्राहकों को ई-स्कूटर Mihos की डिलिवरी शुरू कर देगी जिन्होंने इसकी बुकिंग की है. आपको बता दें कंपनी कुछ सिलेक्टेड शहरों में ई-स्कूटर Mihos की डिलीवरी पहले शुरू कर देगी. हालांकि इन शहरों के नाम कंपनी ने नहीं बताए हैं.

ये Electric Scooter की कीमत क्या होगी??

हाल ही में आयोजित 2023 ऑटो एक्सपो इवेंट में कंपनी ने इस हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.49 लाख रुपये की कीमत (एक्स-शोरूम) प्राइस के साथ लॉन्च किया था

पहले 5000 खरीदारों को सस्ता में मिलेगा स्कूटर

इस स्कूटर की बुकिंग करने वाले पहले 5000 ग्राहकों को कंपनी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत में बेचेगी. Mihos को बेहतर परफॉर्मेंस और लॉन्ग लाइफ के लिए पॉली डाईसाइक्लोपेंटाडाइन (PDCPD) की मदद से तैयार किया गया है

Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM से ज़्यादा की हैं रेंज के फीचर्स

इलेक्ट्रिक स्कूटर Mihos के फीचर्स की बात करें तो इसमें 74V40Ah लिथियम ऑयन आधारित बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

अब पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा Electric Scooter की Free बुकिंग हुई शुरू,100KM से ज़्यादा की हैं रेंज

यह बैटरी 2.5 kWh पावर जनरेट कर सकती है. जानकारी के मुताबिक महज 7 सेकंड में Mihos इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है और इस ई-स्कूटर की मैक्सिमम टॉप स्पीड 70kmph है.

RELATED ARTICLES

Most Popular