Abhishek Bachchan अपने आने वाले फिल्म घूमर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 18 अगस्त को उनकी फिल्म रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक खोज के रूप में दिखाई देंगे.अभिषेक बच्चन के साथ उनकी मां जया बच्चन भी आजकल सुर्खियों में बनी हुई है और अपने फिल्म रॉकी की रानी लव स्टोरी को लेकर चर्चा में जया बच्चन बनी हुई है.
Abhishek Bacchan ने अपनी मां को लेकर कहीं बड़ी बात –

Also Read:जानिए कौन है Elvish Yadav जिसने Bigg Boss OTT में मचा रखा है धमाल?समाज सेवा में रहते हैं तत्पर
इस फिल्म में जया बच्चन ने एक घमंडी महिला का किरदार निभाया है जो ज्यादा पैसे कमाना और अपनी शानो शौकत को हमेशा बढ़ाने के चक्कर में लगी रहती है. इसके आगे जया बच्चन को कुछ भी दिखाई नहीं देता और इस फिल्म में उनके किरदार को बेहद पसंद भी किया गया था.
Abhishek Bacchan ने मीडिया चैनल को दिया इंटरव्यू में जया को लेकर बताई नहीं बातें –

अब मीडिया चैनल को देने वाले इंटरव्यू में Abhishek Bacchan ने इस रोल को लेकर चर्चा किया है. मीडिया वालों ने बताया कि आपकी मां के रोल को लोगों ने बेहद पसंद किया तो अभिषेक बच्चन ने हंसते हुए कहा कि अच्छी बात है आप लोग यह बात जाकर पार्लियामेंट में बता दो.
अभिषेक ने कहा मैं अपनी मां को सिर्फ मां के रूप में देखता हूं-

अभिषेक बच्चन ने कहा कि मैं अपनी मां को हमेशा मां के रूप में देखता हूं मेरे और मेरी मां का रिश्ता बहुत ही अलग है . पूरे घर में वह एक ऐसी सदस्य है जिसे मैं किसी एक्टर्स के रूप में नहीं देख सकता बल्कि मैं खुद उन्हें अपनी मां के रूप में ही देखता हूं क्योंकि उनसे मेरा इमोशनल अटैचमेंट है.
उन्होंने कहा कि मैं अपने पिता और पत्नी को एक बेहतरीन एक्टर एक्ट्रेस के रूप में देखता हूं लेकिन मां के साथ ऐसा कुछ नहीं है. अभिषेक बच्चन ने कहा कि मेरे लिए मेरी मां दुनिया की सबसे अच्छी औरत है और उन्होंने बड़े प्यार से हमें पाला है इसलिए मैं अपनी मां को जज नहीं कर सकता.