Monday, December 4, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सActiva को भूल जाओगे जब एकबार Honda Dio की कर लोगे सवारी,देखे...

Activa को भूल जाओगे जब एकबार Honda Dio की कर लोगे सवारी,देखे एडवांस फीचर्स

Activa को भूल जाओगे जब एकबार Honda Dio की कर लोगे सवारी: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी स्कूटर होंडा डियो को पहले के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने Honda Dio में 125 cc का इंजन दिया है और कंपनी ने इसके साथ ही 125 सीसी इंजन सेगमेंट में एंट्री कर लिया है।

Activa को भूल जाओगे जब एकबार Honda Dio की कर लोगे सवारी,देखे एडवांस फीचर्स

नई Honda Dio 125cc का स्मार्ट लुक डिज़ाइन और कलर ऑप्शन

यह पहले वाली Honda Dio 110 की तरह ही लगेगी। लेकिन जब आप गौर करेंगे तो आपको इसमें कई बदलाव दिखेंगे। कंपनी ने अपनी इस स्कूटर में पांच स्पोक एलॉय व्हील्स और एलईडी डीआरएल्स के साथ ही आल-एलईडी हेडलैंप लगाए हैं। इस स्कूटर को 7 कलर ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसमें स्पोर्ट्स रेड, पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे, पर्ल सायरन ब्लू, मैट मार्वल ब्लू मैटेलिक, पर्ल नाईट स्टार ब्लैक, मैट सगरिया रेड मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक कलर शामिल हैं।

Read Also: Yamaha GT150 Fazer शानदार लुक LOOK वाली मोटर साइकिल,देखिए एडवांस फीचर्स

नई Honda Dio 125cc की कीमत और पॉवरफुल इंजन

Honda Dio 125 स्कूटर में आपको एयर-कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 123.97 सीसी का इंजन मिलता है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है और इसकी क्षमता 8.19 bhp की अधिकतम पावर के साथ ही 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है।

Read Also: Mahindra XUV700 मॉडर्न फीचर्स के साथ देखिए कीमत सिर्फ इतनी सी

इस स्कूटर में बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के उपयोग किया गया है। कंपनी ने बाजार में अपनी इस स्कूटर को दो वेरिएंट के साथ उतारा है। इस स्कूटर की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 83,400 रुपये है। जो टॉप वेरिएंट के लिए 91,300 रुपये तक जाती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular