Monday, October 2, 2023
Homeखाना खजानाAjwain Puri Recipe नागपंचमी के दिन बनाए कुछ स्पेशल अजवाइन की पूरी,जानें...

Ajwain Puri Recipe नागपंचमी के दिन बनाए कुछ स्पेशल अजवाइन की पूरी,जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी

अक्सर जब हम बहार सफर करते है तो कुछ न कुछ बाजार में खाते है जैसे सुबह-सुबह होटलो में आप देखेंगे की पूरी जलेबी जैसी ब्रेकफास्ट खाफी जगह मिल जाती है और लोग इसे खाना पसंद भी करते है कुछ जगह तो अजवाइ वाली पूरी भी होते है पर उस अजवाइ पूरी का स्वाद इतनी पसंद आती है की आप इसे घर पर भी याद करते है

अजवाइन की पूरी बनाने की रेसिपी

Ajwain Puri - अजवाइन की पूरी - Carom seeds Poori - How to make Crispy Ajwain  Puri - YouTube

और कभी कभी तो वैसी ही अजवाइ पूरी बनाने की कोशिस भी करते है पर वैसी बन नहीं पाती है इसलिए आज मैं आप लोगों के लिए कचौड़ी में अजवाइन वाली पूरी की रेसिपी लेकर आया हूं जो खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब है इसे किसी भी हरी सब्जी, भुजिया या फिर आप चाहे तो तीखी चटपटी चटनी के साथ भी एकदम मजे से खा सकेंगे।

यह भी पढ़े Tea Side Effects अगर आप भी पीते हो ज्यादा चाय तो हो सकता है बढ़ा नुक्सान,हो सकती है कई बीमारियों

बनाने की सामग्री

image 29

4-कप गेहूं का आटा
चुटकी भर हींग
स्वादानुसार-नमक
1/2-टेबल स्पून अजवाइन
अवस्यकतानुसार- पानी
अवस्यकतानुसार- तेल

इसे बनाने की विधि

अजवाइन पूरी रेसिपी by Archana's Kitchen

वास्तव में इसे बनान बहुत ज्यादा मेहनत की बात नहीं बल्कि इसे आप खाफी आसानी से बना लेंगे इसके लिए सबसे पहले तो हम एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, नमक और अजवाइन इन सभी को अच्छे से मिला लेंगे फिर पानी की मदद से इसकी गाढ़ी आटा गूथ लें फिर आप इसके ऊपर थोड़ा सा रिफाइन लगा करके इसे गीला कपड़ा से ढक करके 5 मिनट तक रख दें ।

यह भी पढ़े कम बजट में पाए सिर्फ 2,812 रुपए की EMI पर घर लाए जबरदस्त धांसू फीचर्स वाली स्कूटर

ताकि यह अच्छी तरह से सेट हो जाये अब फिर तय समय के बाद आप आटे की छोटी-छोटी लोईया बनाए और फिर आप इसे पूरी के आकार में बेले और बाकी के भी सारे आटे की पूरी इसी प्रकार बना करके तैयार कर ले अब आप गैस पर एक कड़ाही में तेल गरम करें और मध्यम आंच पर पुरियों को तल कर अलग निकाल ले तो अब आपका गरमा गरम एवं स्वादिष्ट अजवाइन की पूरी बनकर तैयार है आप इसे अपनी पसंद अनुसार सब्जी या चटनी के साथ गरमा गर्म सर्व करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular