आखियो के काजल से नजरो में बसी मनमोहिनी सपना चौधरी के लॉलीपॉप हुस्न के आगे मिस वर्ल्ड भी फेल, सपना चौधरी में बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है हरियाणा के छोटे से गांव से उठकर आना और इतना नाम कामना कोई आसान बात नहीं होती ! सपना चौधरी इस उम्र में भी लगती है अप्सराओ से भी सूंदर जी हां आइये आज हम आपको उनकी सुंदरता का रहस्य और रहस्य्मयी तस्वीरें बताते है!
आखियो के काजल से नजरो में बसी मनमोहिनी सपना चौधरी के लॉलीपॉप हुस्न के आगे मिस वर्ल्ड भी फेल

लाल साड़ी पहन सपना चौधरी ने चलाया जादू
Red Saree पहन सपना चौधरी( Sapna Choudhary) ने चलाया हुस्न का कातिलाना जादू, नशीली आँखो में डूबा पूरा हरियाणा एक समय था जब सपना चौधरी का जिक्र उनके डांस और गानों के लिए ही किया जाता था, लेकिन अब सपना के फैशनेबल लुक्स भी चर्चा का विषय बन चुके हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ना सिर्फ इंडियन बल्कि वेस्टर्न कपड़ों में भी नजर आती हैं.
सपना जी के लुक्स से विंटर कलेक्शन का मिलेगा आईडिया
सपना के लुक्स ( Looks) से आप अपने विंटर कलेक्शन (Winter Collection)के लिए भी आइडिया ले सकती हैं. सपना के इस विंटर लुक (Winter Look) को ही देख लीजिए। सर्दियों में कहीं पार्टी में जाना हो तो इस तरह से आउटफिट स्टाइल करके पहना जा सकता है. इस लुक में सपना ने ब्लैक कलर बॉडीकोन ड्रेस पहनी है और उसके ऊपर लेपर्ड प्रिंट का कोट कैरी किया है. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सपना ने नी हाई ब्लैक बूट्स पहने हैं।
आखियो के काजल से नजरो में बसी मनमोहिनी सपना चौधरी के लॉलीपॉप हुस्न के आगे मिस वर्ल्ड भी फेल

सर्द मौसम में कुछ इस तरह पहने साड़ी
सर्दियों में अक्सर महिलाएं साड़ी तो पहनना चाहती हैं लेकिन यह नहीं समझ पातीं कि किस तरह पहनें. हालांकि, इंडोर इंवेट्स या शादी में बिना स्वेटर या शॉल के साड़ी कैरी की जा सकती है लेकिन थोड़ी बहुत सर्दी तो लगती ही है. ऐसे में सपना का यह लुक बेहद काम आएगा. सपना ने लाल रंग की साड़ी (Saree) के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है. साथ ही, एक्सेसरीज में कानों में झुमके और बालों के जूड़े में लाल रंग के गुलाब लगाए नजर आ रही हैं।

सपना चौधरी इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस नजर आ रही है
इस येलो स्कर्ट और टर्टल नेक को ही देख लीजिए. सपना ने बर्फ के बीचों-बीच जाने के लिए इस आउटफिट को चुना. इस आउटफिट (Outfit) में सपना स्टाइलिश भी दिख रही हैं और सर्दियों के हिसाब से यह लुक अच्छा भी है. इसके ऊपर आप ब्लेजर या कोट भी कैरी कर सकती हैंविंटर ड्रेसेस भी सपना के कलेक्शन में शामिल हैं. सपना हाल ही में गाने पर थिरकती हुई इस आउटफिट को पहने नजर आ रही थीं. इस हरे रंग की वुलेन ड्रेस को बॉडीफिट बनाने के लिए सपना ने ब्राउन बेल्ट लगाई है. वहीं, अपने बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक रखा है।