Thursday, March 30, 2023
spot_img
Homeस्पोर्ट्सKL-RAHUL के बाद अब शादी के बंधन में बंधे Akshar Patel,सात जन्मों...

KL-RAHUL के बाद अब शादी के बंधन में बंधे Akshar Patel,सात जन्मों के लिए अक्षर की बनी मेहा, देखे Photos

spot_img

Akshar Patel: केएल राहुल के शादी के बाद अक्षर पटेल की शादी की खबरें तेजी से मीडिया के सामने आ रही थी. आपको बता दें कि आज 26 जनवरी के अवसर पर केएल राहुल अपनी लोंग टाइम गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लिए हैं.

केएल राहुल काफी लंबे समय से एक गुजराती लड़की जिसका नाम मेहा पटेल है उसको डेट कर रहे थे. अब फाइनली दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं और दोनों का प्यार मुकम्मल हो चुका है.

KL-RAHUL के बाद अब शादी के बंधन में बंधे Akshar Patel,सात जन्मों के लिए अक्षर की बनी मेहा

आपको बता दें कि अक्षर की गर्लफ्रेंड एक डाइटिशियन और न्यूट्रिशन है और दोनों के बीच काफी ज्यादा प्यार है. अपनी शादी के लिए अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड सीरीज से छुट्टी ली थी और वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शॉपिंग करने अमेरिका गए हुए थे.

अक्षर पटेल की शादी में क्रिकेटर मोहम्मद कैफ शामिल हुए साथ ही साथ कई बड़े क्रिकेटर भी शामिल हुए. अक्षर पटेल की शादी गुजरात में हुई जिसमें काफी कम लोग शामिल हुए और शादी की सारी रस्में गुजराती परंपरा के अनुसार ही हुई.

KL-RAHUL के बाद अब शादी के बंधन में बंधे Akshar Patel,सात जन्मों के लिए अक्षर की बनी मेहा

KL-RAHUL के बाद अब शादी के बंधन में बंधे Akshar Patel,सात जन्मों के लिए अक्षर की बनी मेहा

दूल्हा बने अक्षर काफी अच्छे दिख रहे थे और फैंस उन्हें अब लगातार बधाइयां दे रहे हैं. आपको बता दें कि अपनी गर्लफ्रेंड को अक्षर पटेल ने अपने 28 वें बर्थडे पर प्रपोज किया था और अब हमेशा के लिए उनका हाथ अक्षर ने थाम लिया है.

अक्षर पटेल की यह शादी आज (26 जनवरी) गुजरात के वडोदरा में हुई है. अक्षर की बारात का वीडियो भी सामने आया है. दूल्हा बने अक्षर कार में बारात लेकर निकले. उनके साथ पारिवारिक सदस्य साथ बैठे नजर आए. अक्षर और मेहा की शादी से पहले मेंहदी और हल्दी की रश्में की गईं. मेंहदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं हैं. इस समारोह में क्रिकेटर जयदेव उनादकट भी पहुंचे थे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular