Tuesday, May 30, 2023
Homeट्रेंडिंगAmazon: बड़ा झटका ग्राहकों की बड़ी परेशानी 31 मई से अमेजन पर...

Amazon: बड़ा झटका ग्राहकों की बड़ी परेशानी 31 मई से अमेजन पर शॉपिंग करना होगा बहुत महंगा जानिए वजह

spot_img

Amazon: बड़ा झटका ग्राहकों की बड़ी परेशानी 31 मई से अमेजन पर शॉपिंग करना होगा बहुत महंगा जानिए वजह,यदि आप भी अमेजन से शॉपिंग करते हैं, तो यह आपके लिए बुरी खबर हो सकती है। 31 मई से अमेजन से शॉपिंग करना महंगा हो जाएगा।

एक रिपोर्ट के अनुसार ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन 31 मई से सेलर फीस और कमीशन चार्ज में बदलाव करने वाला है, जिसके बाद से प्रोडक्ट्स के दाम पहले के मुकाबले काफी बढ़ सकते हैं। यहां प्रोडक्ट रिटर्न करने पर भी अब चार्ज लगाने वाला है। बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनी कमीशन के जरिए कमाई करती है।

images 47 1

इस ऑनलाइन प्लेटाफॉर्म पर विक्रेता सामान बेचते हैं और कंपनी इसके बदले पैसे चार्ज करती है। जानकारी के अनुसार ई-कॉमर्स दिग्गज ने एक ईमेल बयान में कहा कि हमारे एनुअल प्रोसेस के रूप में, हमने हाल ही में शुल्क संशोधन की घोषणा की है, जो 31 मई, 2023 से प्रभावी होगी।

ये चीजें होंगी महंगी

Amazon: बड़ा झटका ग्राहकों की बड़ी परेशानी 31 मई से अमेजन पर शॉपिंग करना होगा बहुत महंगा जानिए वजह,जानकारी के अनुसार कंपनी किराने का सामान, कपड़े, ब्यूटी और दवाओं जैसी कई कैटेगरी में सेलर फी में वृद्धि होगी। इसका मतलब है कि ये सामान अब आपके लिए पहले के मुकाबले महंगे हो जाएंगे। अमेजन के अनुसार उसने फिलहाल, अपने फी रेट कार्ड में बदलाव किए हैं, जिसमें नई फी कैटेगरी और कुछ कैटेगरी में फी कम की गई है।

यह बदलाव

55778 amazon1

ओवर-द-काउंटर दवाओं के लिए पांच सौ रुपए या उससे कम कीमत के प्रोडक्ट पर सेलर फी 5.5 प्रतिशत से बढ़कर 12 प्रतिशत होने की उम्मीद है, जबकि पांच सौ रुपए से ऊपर के लिए, 15 प्रतिशत का विक्रेता शुल्क वसूला जाने की उम्मीद है। अपैरल कैटेगरी में कुछ मामलों में विक्रेता शुल्क को 1,000 रुपए से अधिक के प्रोडक्ट के लिए मौजूदा 19 प्रतिशत से बढ़ाकर 22.50 प्रतिशत कर दिया जाएगा।

Read Alao: Alcohol In Milk: कोई भी वाइन नहीं करती इतना नशा जितना करता है इस जानवर का दूध पीते ही गिर जाते लोग

इसके अलावा ब्यूटी सेक्शन में 300 रुपए से कम के प्रोडक्ट पर कमीशन बढ़ाकर 8.5 प्रतिशत किया जाएगा। वहीं कंपनी ने डोमेस्टिकली ट्रान्सपोर्टेड प्रोडक्ट पर डिलीवरी चार्ज 20 से 30 फीसदी बढ़ा दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular