अमिताभ बच्चन और रेखा की Love Story में इस एक्ट्रेस ने किया विलेन का काम,जानकर बोलोगे Simple दिखने वाली औरत ने ही लगाईं आग, इंडस्ट्री के पॉपुलर और ब्लाकब्लस्टर जोड़ी को अलग होने में क्यों नहीं लगा समय आखिर ऐसा क्या हुआ था इन दोनों के बिच जिसके चलते इन सब बातो का करना पड़ा था सामना, इसलिए रेखा ने अपनी पूरी जवानी को कर दिया तहस नहस, आइये जानते है तीसर इंसान के बारे में जिसने लगाई आग!
अमिताभ बच्चन और रेखा की Love Story में इस एक्ट्रेस ने किया विलेन का काम,जानकर बोलोगे Simple दिखने वाली औरत ने ही लगाईं आग

अमिताभ बच्चन और रेखा का सीक्रेट लव
अभिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा( Rekha) के बीच सीक्रेट लव था। वे दोनों ने हमेशा ही अपने प्यार को दूसरों की नजरों में आने से बचाने की कोशिश की। लेकिन ऐसा नहीं हुआ प्यार सब के सामने आ ही गया। अमिताभ जब रेखा संग काम करना करना शुरू किया तो वे शादीशुदा थे। ये कपल प्यार को दूसरों की नजरों से बचाने की कोशिश करते ही थे साथ ही अपने ब्रेकअप को भी सीक्रेट रखने की लाख कोशिश किए लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इनके सीक्रेट ब्रेकअप की चर्चा सब जगह हो गई।
जया बच्चन ने इन दोनों के रिश्ते को खत्म करने का बनाया प्लान
अमिताभ( Amitabh) और रेखा (Rekha) के प्यार की खबर जया बच्चन तक पहुंच गई जिसके बाद जया बच्चन अंदर ही अंदर इस रिश्ते को खत्म करने का प्लान बनाने लगी। वहीं एक दिन जया ने रेखा को अपने घर खाने पर बुलाया था। खास बात ये थी कि उस वक्त अमिताभ मुंबई में नहीं थे बल्कि शूटिंग के सिलसिले में बाहर थे। रेखा (Rekha) ने भी उस वक्त हिम्मत दिखाते हुए जया के आमंत्रण को स्वीकार किया और वो डिनर के लिए बच्चन हाउस पहुंच गई। डिनर में रेखा और जया की ढेर सारी बातें हुईं और इस दौरान अमिताभ के बारे में जिक्र तक नहीं हुआ। लेकिन जब डिनर के बाद जया रेखा को बाहर तक छोड़ने आईं तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि ये अमिताभ और रेखा हमेशा के लिए अलग हो गए।
अमिताभ बच्चन और रेखा की Love Story में इस एक्ट्रेस ने किया विलेन का काम,जानकर बोलोगे Simple दिखने वाली औरत ने ही लगाईं आग

आखिर जया ने क्यों किया ऐसा
क्या आपको पता है उस शाम जया बच्चन ने रेखा से कहा था कि वो अमित को कभी नहीं छोड़ेंगीं। ये बात सुनकर रेखा दंग रह गई थीं और उन्हें शायद समझ भी आ गया था कि उनका अमिताभ संग रिश्ता कभी नहीं हो सकता। इसलिए दोनों एक दूसरे से जुड़ा हो गए।