Tuesday, June 6, 2023
Homeबॉलीवुडअपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं...

अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी

spot_img

कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर अपने अजीबोगरीब कारनामों से लोगों को हंसाती है और सबको इंटरटेन करती है. वैसे तो भारती सिंह हमेशा सभी को हंसाते रहती है लेकिन पहली बार एक वीडियो के दौरान भारतीय सिंह जोर जोर से रो रही थी.

अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी

अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी

Also Read :Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात

भारती सिंह इस वीडियो के दौरान बता रहे थे कि उनका बेटा गोला कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती था. इस दौरान उसके दोनों पैरों में इंजेक्शन लगा.

जैसे ही डॉक्टर ने बोला के दोनों पैरों में इंजेक्शन लगाया गोला जोर जोर से रोने लगा. अपने बच्चे को दुख में देखकर एक्ट्रेस के आंसू नहीं रुके और वह भी रोने लगी. कॉमेडियन ने यह वाकया सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अपने बेटे गोला को दर्द में देखकर रो पड़ी भारती सिंह, बोली-मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी

images 2023 04 20T120349.271

भारती सिंह ने कहा कि जब मेरा बेटा रो रहा था तब मुझे बहुत दुख हुआ और एक बच्चे को दुख में देखकर मां को दुख होता ही है. उन्होंने बताया कि उनके पति हर्ष की शूटिंग में बिजी होने के कारण अस्पताल नहीं आ पाए.

images 2023 04 20T120336.554

कॉमेडियन ने कहा कि जब भी बच्चे को दुख होता है तो एक मां को सबसे ज्यादा दुख होता है और मेरे बच्चे को दुख में देखकर मैं अपने आंसू नहीं रोक पाए. भारती सिंह ने कहा कि मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular