Ather Rizta Electric Scooter : मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Ather Rizta Electric Scoote, स्कूटर की शानदार डिज़ाइन और बजट फ्रेंडली कीमत कर देंगी आपको हैरान अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर के दीवाने हैं और कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही शानदार electric scooter के बारे में जानकारी लेकर आये है जो इस समय college student की पहली पसंद बना हुआ है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के features इतने दमदार हैं कि college student इसके दीवाने हुए पड़े हैं तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपके संपूर्ण जानकारी विस्तार से देते हैं
Ather Rizta Electric Scooter : मार्केट में धमाल मचाने आ रही है Ather Rizta Electric Scoote, स्कूटर की शानदार डिज़ाइन और बजट फ्रेंडली कीमत कर देंगी आपको हैरान
Ather Rizta Electric Scooter launch :
Ather Rizta Electric Scooter दिल्ली, आगरा, पुणे, अहमदाबाद जैसे कई शहरों में शुरू हुई डिलिवरीS और Z दो वेरीएंट्स में उपलब्ध है एथर एनर्जी ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलिवरी शुरू कर दी है। एथर के रिज़्टा मॉडल की लंबे समय से भारतीय ग्राहकों से दूरी बनी हुई थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। क्योंकि कंपनी ने दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, नागपुर, पुणे और हैदराबाद जैसे कई शहरों में इसकी डिलिवरी शुरू करने का ऐलान कर दिया है।
Ather Rizta Electric Scooter design :
Ather Rizta Electric Scooter, company का पहला फ़ैमली स्कूटर है, जो एथर 450X मॉडल पर आधारित है। यह स्कूटर दो वेरीएंट्स में पेश किया गया है। बात करें इस स्कूटर के डिज़ाइन की, तो इसको लंबे body panel पर तैयार किया गया है, जिसकी वजह से इसके सीट की लंबाई पर्याप्त नज़र आती है। इसके अलावा इस स्कूटर में सीट के नीचे भी सामान रखने के लिए पर्याप्त जगह मिल जाती है। साथ ही इसके अन्य फ़ंक्शन को भी काफ़ी बेहतर तरीके से अड्ज़स्ट किया गया है।
Ather Rizta Electric Scooter display :
Ather Rizta Electric Scooter, Z वेरीएंट में ब्लुटूथ कनेक्टिविटी वाला सात-इंच कलर टीएफ़टी डिस्प्ले और नेविगेशन का फ़ीचर्स भी मौज़ूद है, जबकि इसके S वेरीएंट में एथर 450S जैसा डीप-व्यू एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट, इको और ज़िप जैसे तीन तरह के ड्राइविंग मोड्स व ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है।
Ather Rizta Electric Scooter features :
Ather Rizta Electric Scooter के features के बारे में बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में front में आपको शानदार LED light दी गई है इसके साथ ही टर्न करने के लिए इसमें indicator भी लगाए गए हैं जो की एलईडी के साथ आपको मिल जाते हैं इसके साथ ही इसके handle में आपको कई सारे बटन दिए गए हैं जिससे आप message read कर सकते हैं इस शानदार electric scooter में आपको 7 इंच की बड़ी टच स्क्रीन देखने को मिल जाती है जिसमें नेविगेशन का कनेक्टिविटी भी दिया गया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का फ्रेम, बैट्री पैक, मोटर, डिस्प्ले सब आधुनिक इस्तेमाल किए गए हैं.
Ather Rizta Electric Scooter battery :
Ather Rizta Electric Scooter के बैटरी के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे दो बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया है जिसमें 2.9 kWh और 3.7 kWh शामिल है इसके साथ ही इस शानदार स्कूटर के रेंज के बारे में बात करें तो इसमें आपको 2.9 kWh बैटरी पैक की रेंज 123 km और 3.7 kWh पैक की रेंज 160 km देखने को मिल जाता है इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के स्पीड के बारे में बात करें तो इसकी 80 KM/H की speed बताई जा रही है
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को charge करने में महज 5 घंटे का समय लगता है इसमें 7 कलर ऑप्शन भी देखने को मिल जाते हैं. rizta में वेरीएंट्स के मुताब़िक अलग-अलग battery size के विकल्प मिलते हैं। जहां इसके S वेरीएंट में 2.9kWh की बैट्री का विकल्प मिलता है, वहीं Z वेरीएंट में 2.9kWh व 3.7kWh का battery option मिलता है, जिससे 125 किमी की रेज़ मिलने का दावा कंपनी करती है।
Ather Rizta Electric Scooter price and warrenty :
Ather Rizta Electric Scooter के वारंटी के बारे में बात करें तो इसमें आपको 3 साल की बैटरी की वारंटी दी गई है इसके साथ ही 30000 KM की वारंटी दी गई है. इस शानदार electric scooter के कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1,09,999 रुपए है रुपए है और इसके top model की कीमत 1,44,999 रुपए है एथर रिज़्टा की दिल्ली में शुरुआती क़ीमत 1.12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।