Sunday, October 1, 2023
Homekhana khajanaबच्चों के लिए स्नैक में सिर्फ मिनटों में बनाएं चटपटी पीनट मसाला...

बच्चों के लिए स्नैक में सिर्फ मिनटों में बनाएं चटपटी पीनट मसाला चाट,जानें रेसिपी

बच्चों के लिए स्नैक में सिर्फ मिनटों में बनाएं चटपटी पीनट मसाला चाट,जानें रेसिपी आज हम आपके लिए पीनट मसाला चाट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और मजेदार लगती है। अगर आप चटपटा खाना पसंद करते हैं तो ये एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है।

पीनट मसाला रेसिपी

Peanut Chaat Recipe - Fun FOOD Frolic

पीनट एक रिच प्रोटीन और फाइबर से भरपूर स्नैक फूड है। इसको आमतौर पर लोग फ्राई करके, भून कर या कई डिशेज में डालकर खाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही जो लोग वजन घटाने के लिए डाइटिंग कर रहे हैं वो पीनट को अपनी डाइट में जरूर शामिल करते हैं।ऐसे में आज हम आपके लिए पीनट मसाला चाट बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। ये स्वाद में बहुत चटपटी और मजेदार लगती है। अगर आप चटपटा खाना पसंद करते हैं तो ये एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकता है। बच्चे भी इसका स्वाद खूब पसंद करते हैं,

पीनट मसाला चाट बनाने की सामग्री

Quick Peanut Chaat (Spicy Indian Peanuts) - The Fiery Vegetarian

रोस्टेड मूंगफली 1 कप
प्याज 2 छोटे
खीरा 1
टमाटर 1
धनिया
तेल 1 कप
स्वादानुसार नमक
लाल मिर्च
हरी मिर्च 3-4
काली मिर्च
नींबू 1
चाट मसाला

पीनट मसाला चाट बनाने की रेसिपी

Peanut Masala - Recipe | Spice Trekkers

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में पीनट को डालकर रोस्ट कर लें।फिर आप प्याज, खीरा और टमाटर को अच्छे से धोकर बारीक काट लें।इसके बाद आप एक बड़े बाउल में कटे प्याज, टमाटर और खीरा को डालें।फिर आप इसमें रोस्टेड पीनट, स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च चाट मसाला और बाकी के सारे मसाले डालें।इसके बाद आप इसमें ऊपर से नींबू का रस डाल दें।फिर आप इन सारी चीजों को एक साथ अच्छी तरह से मिला लें।अब आपकी चटपटी पीनट मसाला चाट बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको हरी धनिया पत्ती से गार्निश करके सर्व करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular