Monday, December 4, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सBajaj Avenger Street 160 लड़के इस बाइक को देख बुलेट,को भी भूल...

Bajaj Avenger Street 160 लड़के इस बाइक को देख बुलेट,को भी भूल जाएंगे युवाओं की हैं फेवरेट,कीमत भी है बहुत ही कम

Bajaj Avenger Street 160 : Bajaj Avenger Street 160 लड़के इस बाइक को देख बुलेट,को भी भूल जाएंगे युवाओं की हैं फेवरेट भारतीय क्रूजर बाइक सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) से लेकर बजाज मोटर्स (Bajaj Motors) जैसी कंपनियों की एक से बढ़कर एक प्रीमियम बाइक लॉन्च की गई हैं.

युवाओं की फेवरेट बाइक

Bajaj Avenger Street 160 On Road Price in Bangalore- Amba Bajaj

जिसमें से आज इस रिपोर्ट में हम आपको बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160) बाइक के बारे में बताएंगे. आपको बता दें की इस बाइक को कंपनी ने बेहद ही शानदार लुक के साथ बाजार में लॉन्च किया है.

बाजार में कंपनी की ये बाइक 1,16,832 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मौजूद है.ऑन रोड इसकी कीमत 1,42,213 रुपये हो जाती है. अगर आपको यह बाइक खरीदना है. लेकिन बजट कम होने के कारण आप इसे नहीं खरीद पा रहे हैं. तो आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको इस बाइक पर मिल रहे जबरदस्त फाइनेंस प्लान के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे. जिसका लाभ उठाकर आप इसे बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़े Bajaj CNG Bike मार्केट में धूम मचा रही है बजाज की CNG बाइक,धांसू फीचर्स जबरदस्त माइलेज के साथ,देखें कीमत

आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ आ रही है Bajaj Avenger Street 160 बाइक

New Bajaj Avenger Street 160 Launched: Know Price in India, Specs, and  Features

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 (Bajaj Avenger Street 160) कंपनी की आकर्षक लुक वाली क्रूजर बाइक है. जिसे आसानी से खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 1,25,213 रुपये का लोन उपलब्ध करा देगी. उसके बाद 16 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करके आप इसे खरीद सकते हैं. बैंक से इस बाइक के लिए लोन 3 वर्ष यानी कि 36 महीनों के लिए मिलता है और इसे हर महीनें 4,023 रुपये की ईएमआई देकर चुकाना होता है.

Bajaj Avenger Street 160 बाइक का इंजन और पावरट्रेन

Bajaj Avenger Street 160 Price, Images, Mileage Reviews, 43% OFF

कंपनी की बाइक Bajaj Avenger Street 160 में एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित ट्विन स्पार्क डीटीएसआई 4 स्ट्रोक SHOC इंजन दिया गया है. यह एक सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन है और 8500 आरपीएम पर 15 पीएस की पावर के साथ ही 7000 आरपीएम पर 13.7 एनएम का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है. इसमें कंपनी ने 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ही 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular