Bajaj pulsar N160: बजाज पल्सर N160 ऑन रोड प्राइस 2024 में आ रही है नए फीचर के साथ
Bajaj pulsar N160: बजाज पल्सर N160 ऑन रोड प्राइस 2024 में आ रही है नए फीचर के साथ,पिछले कई वर्षों से अपनी मोटरसाइकिल की रेंज को लगातार अपडेट कर रही है इसी के कड़ी मेहनत में कंपनी अब पल्सर N160 के अपडेट पर काम कर रही है जो एक पेपी और पावरफुल 160 सीसी इंजन के साथ नेकेड स्ट्रीट फाइटर है इस के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
Bajaj pulsar N160: बजाज पल्सर N160 ऑन रोड प्राइस 2024 में आ रही है नए फीचर के साथ
Bajaj Pulsar N160 की कीमत
बजाज ऑटो ने 2024 बजाज पल्सर N160 को भारत में दो वेरिएंट सिंगल चैनल एबीएस और डबल चैनल एबीएस में लॉन्च किया है बाइक की कीमत में क्रमशः 1.23 लाख और 1.30 लाख एक्स शोरूम दिल्ली से शुरू होती है। यह परफेक्ट बजट में होने वाला है।
Bajaj Pulsar N160 वेरिएंट और कलर
यह मोटरसाइकिल केवल एक वेरिएंट डुएल चैनल एबीएस में उपलब्ध है। कलर्स की बात करें तो यह तीन कलर में आपको देखने को मिल सकता है। जो ब्लैक, ब्लू और रेड जो बेहद खास स्टाइलिश में है।
बजाज पल्सर N 160 इंजन और ट्रांसमिशन
इस बाइक में 164.8 सीसी सिंगल सिलेंडर एयर- ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है जिसका पावर जिसका पावर आउटपुट 16 पीएस और 14.65 NM है। इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड कांस्टेंट मैस गियरबॉक्स दिया गया है इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक लगा हुआ है जब कि इस बाइक का वजन 155 KG हैं। जो इसको फिट बनाता है।
सस्पेंशन और ब्रेक्स
इस स्पोर्ट बाइक में सामने की तरफ टेलीस्कोप सस्पेंशन दिए गए हैं जबकि रियल साइट पर इसमें मोनोशाॅक सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इसकी डबल चैनल एबीएस मॉडल और सिंगल चैनल एबीएस में सामने की तरफ क्रमशः 300 मिली मीटर और 280 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक दिए गए हैं
इन दोनों में वेरिएंट की रियर साइट पर 230 मिली मीटर के डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं राइडिंग के लिए इसमें फ्रंट और ईयर साइट पर क्रमशः 100 और 130 सेक्सन वाले टायर्स फिट की हुई है किए हुए हैं जो काफी पावरफुल है।
बजाज पल्सर N160 फीचर्स
इस बाइक की फीचर्स लिस्ट सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ,प्रोजेक्टर हैडलाइट, गियर इंडिकेटर, डिस्टेंस स्प्लिट सीट भी शामिल है। साथ ही इसमें एवरेज फ्यूल इकोनामी इंडिकेटर रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर ,एलईडी टर्न सिग्नल लैंप एलइडी हेडलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो शानदार इस बाइक के लिए होने वाला है।
Mahindra 3xo 2024: स्मार्ट लुक वाली Mahindra की इस कार का इस दशहरा क़ीमत हुआ कम, जल्दी करे बुकिंग