Friday, June 2, 2023
Homeऑटोमोबाइल्सBajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार...

Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती टक्कर

spot_img

Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती मात । बजाज पल्सर भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है। इसकी पॉपुलैरिटी बुलेट के बाद दूसरे नंबर पर आती है। युवा चाहते हैं कि उनके पास भी नई Bajaj Pulsar N250 जैसी धांसू बाइक्स हो।

Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती टक्कर

Read Also: आ रही Royal Enfield की धासु बाइक,पॉवरफुल इंजन और किलर लुक से मार्केट में मचाएगी भौकाल

इसलिए इसे खरीदने के लिए वह पैसे तक इकट्ठा करते हैं। लेकिन आज की यह खबर आपको खुश करने वाली है। अब किसी को भी इस बाइक खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करने की जरूरत नहीं पड़ने वाली है। आप चाहे तो बहुत ही कम डाउन पेमेंट कर इसे अपना बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम नई Bajaj Pulsar N250 के फीचर्स स्पेसिफिकेशंस और फाइनेंस प्लान को विस्तार से जानेंगे।

Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती टक्कर

Bajaj Pulsar N250 के एडवांस फीचर्स

Bajaj Pulsar N250 के एडवांस फीचर्स की बात करे तो अगर आप इस नई बजाज पल्सर के फीचर्स को नहीं जानते तो आपको बता दूं कि इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया जाता है। यानी कि आप बेहिचक इस बाइक से लंबी का सफर कर सकते हैं। इसमें बजाज 249.7 सीसी का इंजन देती है।

Bajaj Pulsar N250 मार्केट में मचा रही तबाही, लग्जरी लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से Apache को देती टक्कर

Bajaj Pulsar N250 शक्तिशाली इंजन

Bajaj Pulsar N250 शक्तिशाली इंजन की बात करे तो यह इंजन 8750 RPM पर 24 PS का पावर और 6500 RPM पर 21 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 162 किलोग्राम का है और इसकी टॉप स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

Bajaj Pulsar N250 का दमदार माइलेज

Bajaj Pulsar N250 का दमदार माइलेज की बात की जाये तो माइलेज के मामले में भी यह काफी अच्छी है। इतनी पावर जनरेट करने के बाद भी यह आपको 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। शानदार माइलेज के साथ साथ आपको इसमें मिलेगा जबरदस्त लुक अगर किसी के पास यह बाइक जाएगी तो इसे देखे बगैर कोई नहीं रहेगा। ऐसे में आपकी पर्सनालिटी भी दिखने का काम कर सकती है। स्पीड की हम बात करे तो इसमें दी है 130 किलोमीटर की टॉप स्पीड जो कुछ ही मिनटों में ज्यादा दुरी तय कर लेगी।

Bajaj Pulsar N250 New Price

Bajaj Pulsar N250 की कीमत की बात की जाये तो Bajaj Pulsar N250 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत ₹1,50,432 है। इसके बाद टैक्सेस मिलाकर यह बाइक ऑन रोड कीमत ₹170695 की हो जाती है। राज्यों के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग भी हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular