Sunday, October 1, 2023
HomeआटोमोबाईलBajaj Pulsar NS 160: मार्केट में न्यू लांच बजाज पल्सर से लोग...

Bajaj Pulsar NS 160: मार्केट में न्यू लांच बजाज पल्सर से लोग काफी खुश, बेहतरीन इंजन के साथ, जाने कया हैं कीमत

Bajaj Pulsar NS 160: मार्केट में न्यू लांच बजाज पल्सर से लोग काफी खुश, बेहतरीन इंजन के साथ, जाने कया हैं कीमत,आज की पोस्ट में हम आपको बजाज पल्सर के बाइक में जानकारी दे रहे हैं,इसमें कोई खेद हो तो समस्त जानकारी हमारी वेबसाइड राजस्थान ब्रेकिंग की नही होगी बजाज ने अपनी नई 2023 Pulsar NS160 को 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया. कंपनी के लेटेस्ट बाइक्स की बिक्री एक साथ शुरू होगी. पल्सर सीरीज की दोनों बाइक्स आपस में एक दूसरे से कैसे अलग हैं यहां देख सकते हैं.

maxresdefault 22 3

2023 Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160: Differences Explained

बजाज ऑटो ने हाल ही में अपनी दो नई बाइक-Pulsar NS160 और Pulsar NS200 भारतीय बाजार में पेश की. ये दोनों USD फ्रंट फोर्क्स से लैस कंपनी के पल्सर सीरीज की पहली बाइक्स हैं. बजाज ने अपनी नई 2023 Pulsar NS160 को 1.35 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया. कंपनी के दोनों बाइक की बिक्री एक साथ शुरू होगी. यहां बताया गया है कि बजाज के पल्सर सीरीज की दोनों बाइक्स कैसे एक दूसरे से अलग है.

Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160 कलर

मार्केट में इस बाइक को ज्यादा पसन्द किया जा रहा है, इसके फिचर्स से लोग काफी खुश हे,
डिजाइन के मामले में बजाज की दोनों नई पल्सर बाइक एक दूसरे से काफी अलग हैं. पल्सर N160 में नए-जनरेशन की डिज़ाइन देखने को मिलती है.वहीं बजाज पल्सर NS160 में स्ट्रीटफाइटर लुक देखने की मिलती है. NS160 में वुल्फ-आई की तरह हेडलैम्प है. वहीं NS160 में अभी भी एक हलोजन दी गई है. N160 में काफी शादनार LED लाइटिंग सिस्टम दी गई है.

यह भी पढ़िए: KTM के साथ Pulsar का भी धुआँ निकाल देगी SmartXonnect टेक्नोलॉजी के साथ TVS की पॉपुलर Raider 60kmpl माइलेज के साथ

बजाज की नई पल्सर NS160 सिर्फ दो कलर- एबोनी ब्लैक (Ebony Black) और पर्ल मेटैलिक व्हाइट (Pearl Metallic White) में उपलब्ध है. कंपनी अपनी नई बजाज पल्सर N160 को कुल 4 कलर- कैरेबियन ब्लू (Caribbean Blue), रेसिंग रेड (Racing Red), टेक्नो ग्रे (Techno Grey) और ब्रुकलिन ब्लैक (Brooklyn Black) में उपलब्ध करा रही है.

Bajaj Pulsar NS 160: मार्केट में न्यू लांच बजाज पल्सर से लोग काफी खुश, बेहतरीन इंजन के साथ, जाने कया हैं कीमत

Bajaj Pulsar NS 160: मार्केट में न्यू लांच बजाज पल्सर से लोग काफी खुश, बेहतरीन इंजन के साथ, जाने कया हैं कीमत

Bajaj Pulsar NS160 vs Pulsar N160 फीचर

तो दोस्तो यह आपके लिए बेस्ट बाइक हे अगर आप लुक वाइस खरीदना चाहते हो तो नई बजाज पल्सर NS160 मेंअपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स लगा हैं जबकि N160 में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है. पीछे की ओर इन दोनों मोटरसाइकिलों में एक मोनो-शॉक एब्जार्बर है. ब्रेकिंग के लिए बाइक को नियंत्रित करने के लिए गाड़ी के दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक दिया गया है.

यह भी पढ़िए: महफिल लूट लेगा Galaxy F54 का 8GB रैम वाला फ़ोन, 6000mAh बैटरी के साथ कीमत बस इतनी

अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक का संतुलन न बिगड़े इसके लिए बजाज पल्सर के दोनों नई बाइक में डुअल-चैनल ABS फीचर मिलता है. फीचर की बात करें तो पल्सर N160 में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एलईडी लाइटिंग सिस्टम मिलता है जबकि NS160 को सेमी-डिजिटल कंसोल मिलता है

इस बाइक का माइलेज भी भूत शानदार हे,और इसके फिचर्स भी काफी शानदार हे नई बजाज पल्सर NS160 को भारत में 1.35 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया. कंपनी नई बजाज पल्सर N160 को दो वैरिएंट्स- सिंगल-चैनल ABS और डुअल-चैनल ABS में पेश कर रही है. सिंगल-चैनल ABS फीचर से लैस N160 की एक्स-शोरूम कीमत 1.23 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS फीचर वाली N160 बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये है. 160cc सेगमेंट में पल्सर सीरीज की ये बाइक TVS Apache RTR 160 4V, Yamaha FZ-S, Suzuki Gixxer समेत तमाम गाड़ियों को कड़ी टक्कर देती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular