परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी बेहद ही अनोखे अंदाज में की जाएगी. काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार अब परिणीति और राघव चढ़ा शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 24 सितंबर को उदयपुर में उनकी शादी होने वाली है और यह शादी बहुत ही रॉयल तरीके से होगी.
अलग तरीके से होगी राघव चड्ढा और परिणीति की शादी

बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह राघव चड्ढा घोड़ी चढ़कर बारात लेकर नहीं जाएंगे बल्कि राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा को लेने नाव पर सवार होके जाएंगे. जी हां होटल के पास बनी झील में हजारों की संख्या में नाव को तैयार कराया जाएगा और इससे दुल्हनिया को प्ले ने राघव चड्ढा जाएंगे.
बेसब्री से फैंस कर रहे हैं परिणीति राघव की शादी का इंतजार
फैंस बेसब्री से परिणीति को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए बेताब है. आपको बता दे की एक फिल्म सेट पर परिणीति और राघव की मुलाकात हुई थी उसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. आप दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
शाही तरीके से होगा मेहमानों का स्वागत

दरअसल, राजा-रजवाड़ों के प्रदेश में अतिथियों के स्वागत की विशेष परंपरा रहती है. राघव परिणीति की शादी में भी स्वागत को लेकर भारत समेत 2-3 अन्य देशों से विशेष फूल मंगवाए गए हैं. गाते-बजाते हुए फूलों की बारिश के साथ राजा-महाराजा की तरह शादी में पहुंचने वाले मेहमानो का ग्रैंड वेलकम किया जाएगा.
बेहद खास होगी परिणीति चोपड़ा की शादी
इससे पहले दोनों की शादी का रिसेप्शन और फिर वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. राघव बोट में बारात लेकर परिणीति को लेने पहुंचेंगे. 24 सितंबर को सेहरा बंधने के बाद राघव और सभी बाराती नाव में सवार होकर होटल लीला पैलेस तक पहुंचेंगे. इस नाव को मेवाड़ी कल्चर के अनुसार डेकोरेट किया जाएगा. परिणीति और राघव के परिवार दो अलग-अलग होटल में ठहरेंगे. राघव का परिवार ताज लेक पैलेस में तो परिणीति का परिवार होटल लीला में रुकेगा.
कई रॉयल वेडिंग का गवाह रहा है उदयपुर

वैसे आपको बता दें, प्राकृतिक खूबसूरती और झीलों के शहर के रूप में दुनिया मे चर्चित उदयपुर में इससे पहले भी कई रॉयल वेडिंग हुई है. कुछ महीने पहले क्रिकेटर हार्दिक पंड्या व नताषा की शादी भी काफी चर्चा में रही थी.
इसके अलावा भारत के सबसे बड़े उद्योग घराने अंबानी परिवार के मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग, पूर्व केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके प्रफुल्ल पटेल अपनी बेटी पूर्णा पटेल, अभिनेत्री रवीना टंडन, अभिनेत्री कंगना राणावत अपने भाई अक्षत, साउथ मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी और के. नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला, अभिनेता नील नीतिन मुकेश सहित कई रॉयल वेडिंग यहां हो चुकी