Betul Crime News: बैतूल में वन्य प्राणी के शिकार जाल के साथ पकडे गए 4 आरोपी,10 हाथियों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट

Betul Crime News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बीते दिनों 10 हाथियों की मौत के बाद सीएम डॉ मोहन यादव की सख़्ती का असर बैतूल में भी दिखाई दे रहा है। बैतूल वन व्रत में शाहपुर रेंज की सेल्दा बीट में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर चार वन माफिया को जंगल में वन्य प्राणी का शिकार और सागौन की अवैध कटाई करते रंगे हाथों पकड़ा है।

Betul Crime News: बैतूल में वन्य प्राणी के शिकार जाल के साथ पकडे गए 4 आरोपी,10 हाथियों की मौत के बाद वन विभाग अलर्ट

वन माफिया ने जंगल में सागौन की कटाई भी की थी, जिससे सागौन के पेड़ों पर बने वन्य प्राणियों के घोंसले भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं आरोपियों ने वन्य प्राणियों का शिकार करने के लिए जाल भी बिछा रखे थे। जिन्हें वन अमले ने बरामद किया है। आरोपियों के पास से चार बाइक और शिकार करने बिछाए गए जाल मिले हैं।

फॉरेस्ट ने वन माफिया के खिलाफ वन अपराध के विभिन्न मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी खपरिया गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। जो जंगल में सागौन कटाई के साथ थी जंगली जीव का शिकार करने का काम करते हैं। जिन्हें टीम ने मुखबिर की सूचना पर जंगल से पकड़ा है।

TVS Apache 150: स्लिपर क्लच और डुअल ABS से लैस, देखे कीमत

Leave a Comment