भाभीजी घर पर है शो की अंगूरी भाभी सालो बाद करेगी टीवी पर वापसी अब सिम्पल भाभी नहीं दरोगा के रोल में करेगी एंटरटेनमेंट, भभीजी घर पर है का लीड रोल प्ले करने वाली अंगूरी भाभी उर्फ़ शिल्पा शिंदे सालो बाद सीधी शादी भाभी नहीं बल्कि एक दबंग दरोगा के रोल में आएगी नजर, इस लुक में देखने को फैन्स कर रहे बेसब्री से इंतजार!
भाभीजी घर पर है शो की अंगूरी भाभी सालो बाद करेगी टीवी पर वापसी अब सिम्पल भाभी नहीं दबंग दरोगा के रोल में करेगी एंटरटेनमेंट

अब नए शो में नयी एनर्जी के साथ काम करेगी स्टार्ट
शो में शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde) महिला पुलिस नैना माथुर बनकर एंटरटेन( Enterten) करेंगी. लोगों के लिए ये पहली बार होगा जब शिल्पा वर्दी में कड़क पुलिस ऑफिसर बन कर लोगों को अपने फनी अंदाज में हंसाएंगी. इस खास शो में शिल्पा अपने रोल को लेकर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि यह रोल उनके लिए काफी अमेजिंग है. उन्होंने पीटीआई से बात करते हुए इसमें आने पर अपनी खुशी जताई हैं और शो की टीम को धन्यवाद कहा है.

शिल्पा शिंदे ने छोड़ा था अंगूरी भाभी वाला शो
क्या आप जानते हैकि शिल्पा शिंदे आज भले ही लंबे वक्त बाद टीवी पर दिखने वाली हैं, लेकिन उनका नाम कई सारे विवादों में आ चुका है. आपको याद दिला दें कि शिल्पा लोकप्रिय धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं’ (Bhabhi Ji Ghar Par Hai) में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए फेमस हैं. दर्शक उन्हें अंगूरी भाभी के रोल में काफी पसंद किया करते थे. लेकिन एक वक्त ऐसा आया कि शिल्पा ने इस शो को छोड़ दिया.
भाभीजी घर पर है शो की अंगूरी भाभी सालो बाद करेगी टीवी पर वापसी अब सिम्पल भाभी नहीं दबंग दरोगा के रोल में करेगी एंटरटेनमेंट

शिल्पा शिंदे ने भाभीजी घर पर है शो को छोड़ने की बताई वजह
एक इंटरव्यू में शिल्पा ने शो को छोड़ने के पीछे प्रोड्यूसर्स पर अनप्रोफेशनल व्यवहार( Unprofessional Behaviar) का आरोप लगाया था. यह विवाद सिर्फ इंटरव्यू तक सीमित नहीं रहा, उन दिनों शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde)के इस मामले ने कानूनी मोड़ ले लिया था शिल्पा प्रोड्यूसर्स खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करवाई और फिर बाद में मामला इतना ज्यादा आगे बढ़ गया कि मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन यानि सिन्टा (CINTAA) ने शिल्पा को लाइफटाइम बैन ( Life Time Ban) करने का फैसला लिया था.यह जानकारी से हम भी पूरी तरह अवगत नहीं है इसे कृपया रियल फैक्ट न समझे!