Thursday, March 23, 2023
spot_img
Homeमध्यप्रदेश की खबरेभोपाल बड़े तालाब पर अभ्‍यास करते है मप्र के रोइंग खिलाड़ी,आज से...

भोपाल बड़े तालाब पर अभ्‍यास करते है मप्र के रोइंग खिलाड़ी,आज से वहीं पर होंगे मुकाबले

spot_img

खेलो इंडिया में शामिल हएु वाटर स्‍पोटर्स खेलो में सबसे रोमांचक और साहसिक खेल है रोइंग। मप्र राज्‍य अकादमी के खिलाडि़यों ने अभी हाल ही गुजरात में राष्‍ट्रीय खेलों में धमाकेदार प्रदर्शन किया था। पहली बार खेलो इंडिया में इसे शामिल किया गया है। मंगलवार से रोइंग के मुकाबले प्रारंभ हो रहे है। मप्र अकादमी के खिलाड़ी जिस बड़े तालाब पर अभ्‍यास करते है, अब उसी पर उन्‍हें मुकाबले के लिए उतरना है।

भोपाल बड़े तालाब पर अभ्‍यास करते है मप्र के रोइंग खिलाड़ी,आज से वहीं पर होंगे मुकाबले

read Also:कैनो स्लैलम प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दम,पहले ही दिन मध्य प्रदेश के हिस्से आया दो गोल्ड मेडल

एक प्रकार से इसका फायदा मिल सकता है। अकादमी के मुख्‍य कोच दलवीर सिंह राठौर ने बताया कि हमारे खिलाडि़यों ने खेलो इंडिया के लिए बहुत मेहनत की है, हमारे यहां पर ही आयोजन हो रहा है, लेकिन यह कहना ठीक नहीं की इससे परिणाम में बहुत अधिक अंतर आएगा। भोपाल में यह प्रतियोगिता सात से नौ फरवरी तक आयोजित होगी। इसमें मप्र के 20 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

भोपाल बड़े तालाब पर अभ्‍यास करते है मप्र के रोइंग खिलाड़ी,आज से वहीं पर होंगे मुकाबले

मध्यप्रदेश की टीम प्लेयर के नाम
प्रभाकर रजावत, हरिओम ठाकुर, अंकित सेंथव, गोपाल ठाकुर, योगेश ठाकुर, छोटू नाथ, बंटी सेंथव, वेदांश तहेरिया, धीरज वर्मा, अमन सिंह, अरविंद सिंह गुर्जर, मोनिका भदौरिया, संतोष यादव, जिज्ञासा रैगर, पूनम जायसवाल, ज्‍योति ठाकुर, मुस्‍कान मरकाम, मुस्‍कान भदौरिया, नमिता यादव, अनुष्‍का पटेल, आरती यादव, मनीषा दांगी, राघव शरण, हर्ष तोमर, शुभम यादव, पलक श्रीवास्‍तव, शिवानी अहिरवार, दलवीर सिंह राठौर मुख्‍य कोच, प्रत्‍युषा जैन कोच व मैनेजर सुषमा राठौर है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular