बिजली बिल से छुटकारा दिलाएगा बेहद कम कीमत वाला यह छोटू सा पावर जनरेटर TV के साथ लाइट और पंखा भी,गर्मियां शुरू होते ही बिजली जाने की समस्या शुरू हो गई है। ऐसे में इस छोटू जनरेटर से बिजली के बिना भी सब कुछ चलेगा। जिससे बिजली बचत के साथ गर्मी से भी राहत मिल जायेगी। आइये जानते है इस जनरेटर के बारें में पूरी जानकारी।

पावर जनरेटर
बिजली कटने के बाद भी अँधेरे और गर्मी के समस्या से आपको एक छोटा जनरेटर राहत दिला सकता है। दरअसल, हम बात कर रहे है एक सोलर पावर जेनरेटर की जिसका नाम ‘एसआर पोर्टेबल्स सोलर जेनरेटर’ है। यह एक सोलर जनरेटर है, साथ ही इसे आप बिजली और सूर्य की रोशनी दोनों से चार्ज कर सकते है। आइये जानते है इसे कितने घंटे तक इस्तेमाल कर सकते है, और इसकी कीमत क्या है।
Read Also: 1200 रुपये दर्जन बिकते है इस नस्ल की मुर्गी के अंडे आखिर कौन सी नस्ल है जो बना सकती लाखो का मलिक
लॉन्ग सर्विस
बिजली बिल से छुटकारा दिलाएगा बेहद कम कीमत वाला यह छोटू सा पावर जनरेटर TV के साथ लाइट और पंखा भी,इस जनरेटर से घंटो तक पंखा, टीवी आदि चीज़े चला सकते है। जिसमे 24 घंटे तक एलईडी बल्ब, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर और 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन, इसके अलावा 3 घंटे तक स्मार्ट एलईडी टीवी, 4 घंटे से ज्यादा लैपटॉप चलाया जा सकता है। आइये जानते है इसकी कीमत।
बिजली बिल से छुटकारा दिलाएगा बेहद कम कीमत वाला यह छोटू सा पावर जनरेटर TV के साथ लाइट और पंखा भी

Read Also: Samsung की नैया डूबाने Oppo के 8GB RAM वाले दमदार स्मार्टफोन ने दी दस्तक बैटरी बना देगी दीवाना
पावर जेनरेटर की कीमत
एसआर पोर्टेबल्स सोलर जेनरेटर में एक बार खर्च करने की जरुरत पड़ेगी। उसके बाद इसमें खर्च नहीं करना है बल्कि यह बिजली के बिल में जाने वाले पैसे को बहुत कम कर देगा। अब इसकी कीमत की बात करे तो यह करीब 17,999 रूपए में मिल जाएगा।