बॉलीवुड की कोई ऐसी अभिनेत्रियां है जिसको देखकर आप उनके उम्र का अंदाजा बिल्कुल भी नहीं लगा सकते. आज भी कई हीरोइन है 60 साल के बाद भी अपने यंग हीरोइन को टक्कर देती है. आज हम आपको एक ऐसी हीरोइन के बारे में बता रहे हैं जो 61 साल के उम्र में भी यंग हीरोइन को टक्कर देती है. इस हीरोइन नाम मिथुन और धर्मेंद्र जैसे स्टार के साथ काम किया है जी हां हम बात कर रहे हैं अनीता राज की.
61 की उम्र में भी बेहद फिट है अनीता राज

Also Read:Bollywood News:दिल टूटने वाली इन अभिनेत्रियों ने तलाकशुदा मर्दों को बनाया है अपना पार्टनर
61 साल की उम्र में अपनी खूबसूरती और फिटनेस से वह सभी को दीवाना बना लेती है. आपको अगर यकीन नहीं हो तो आप इन तस्वीरों को देखकर इसका अंदाजा लगा सकते हैं. उनकी पहली फिल्म 19 साल की उम्र में प्रेम गीत आई थी. 1981 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी.
धर्मेंद्र संग अनीता राज के अफेयर के हुए थे चर्चे

अनीता राज अभी भी बेहद यंग और फिट दिखाई देती है. अनीता राज सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती है.अनीता राज की सोशल मीडिया पर 160000 फॉलोअर्स है और वह अक्सर अपनी फिटनेस रूटीन शेयर करती रहती. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनीता राज और धर्मेंद्र में प्यार हो गया था लेकिन घर वालों के दबाव में उनका रिश्ता नहीं चल पाया.
आज भी बेहद फिट है अनीता राज

हेमा मालिनी से शादीशुदा होने के बाद भी अनीता राज को धर्मेंद्र से प्यार हो गया था. इस बात का पता जब हेमा को पड़ा तो उन्हें काफी दुख हुआ और घर वालों के दबाव में धर्मेंद्र ने अनीता से दूरी बनाई. अनीता राज के बेटे भी काफी टॉल और हैंडसम हो गए. जल्दी वह भी बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू कर सकते हैं.
आपको बता दे कि जब धर्मेंद्र का कैरियर डूब रहा था उसे समय अनीता राज ही उनका सहारा बनी थी क्योंकि अनीता राज एक बहुत बड़े डायरेक्टर की बेटी है.एक समय में अनीता बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुआ करती थी और उनके एक एंट्री से ही फिल्में हिट हो जाया करती थी.