BOLLYWOOD NEWS 2024 : बॉलीवुड का सुपर सॉन्ग “तौबा -तौबा” मचा रहा धूम , जाने बेड न्यूज़ मूवी की स्टोरी !

0
BOLLYWOOD NEWS 2024 : बॉलीवुड का सुपर सॉन्ग "तौबा -तौबा" मचा रहा धूम , जाने बेड न्यूज़ मूवी की स्टोरी !

BOLLYWOOD NEWS 2024 : बॉलीवुड का सुपर सॉन्ग "तौबा -तौबा" मचा रहा धूम , जाने बेड न्यूज़ मूवी की स्टोरी !

BOLLYWOOD NEWS 2024 : बॉलीवुड का सुपर सॉन्ग “तौबा -तौबा” मचा रहा धूम , जाने बेड न्यूज़ मूवी की स्टोरी ! विकी कौशल की हिंदी सिनेमा में बोहनी ही कॉमेडी फिल्म ‘लव शव ते चिकन खुराना’ से हुई लेकिन हाल में आईं बाकी तीन कॉमेडी फिल्मों में उनकी ‘लैंडिंग्स’ ठीक नहीं रहीं। इस बार विक्की कौशल ने कॉमेडी की उड़ान उन आनंद तिवारी के साथ भरी है, जिनके साथ वह छह साल पहले ‘लव पर स्क्वायर फुट’ कर चुके हैं। सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई ये पहली हिंदी फिल्म मानी जाती है। विक्की कौशल बढ़िया अभिनेता हैं।

BOLLYWOOD NEWS 2024 : बॉलीवुड का सुपर सॉन्ग “तौबा -तौबा” मचा रहा धूम , जाने बेड न्यूज़ मूवी की स्टोरी !

‘डंकी’, ‘सैम बहादुर’, ‘सरदार उधम’ और ‘उरी’ में वह खुद को साबित भी कर चुके हैं। स्टार मैटीरियल भी उनके भीतर है, ये फिल्म ‘बैड न्यूज’ पहली बार साबित करती है। सिद्धू मूसेवाला के साथ चले लंबे झगड़े के चलते सुर्खियों में रहे कनाडा निवासी पंजाबी गायक करण औजला के गाने ‘तौबा तौबा’ में विक्की कौशल ने यही स्टार मैटीरियल दिखाया है।

BOLLYWOOD NEWS 2024 BAD NEWS MOVIE STORY

BED NEWS फिल्म की कहानी घूमती है सलोनी के इर्द-गिर्द जोकि एक शेफ है। सलोनी का सपना है मिराकी स्टार बनने का। इसी बीच उसकी नजदीकियां अखिल चड्ढा से बढ़ने लगती हैं। कुछ ही मुलाकातों के बाद दोनों की चट मंगनी पट शादी होती है और कुछ ही महीने में गलतफहमियों के चलते दोनों का रिश्ता भी टूट जाता है। सलोनी की जिंदगी में एंट्री होती है गुरबीर की। गुरबीर के साथ सलोनी को वक्त बिताना अच्छा लगता है।

खैर एक दिन नशे में सलोनी अखिल और गुरबीर के करीब आ जाती है। 6 हफ्ते के बाद सलोनी के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, जब उसे पता चलता है कि उसके पेट में एक नहीं बल्कि दो-दो बच्चे हैं और उन दोनों के ही बाप अलग-अलग हैं। इसके बाद शुरु होती है अखिल और गुरबीर के इम्तहान की। ‘हीट्रोपैटर्नल सुपरफेकेंडेशन’ नाम के मेडिकल टर्म के इर्द-गिर्द उलझी सलोनी, अखिल और गुरबीर की जिंदगी कभी सुलझेगी भी या और ही उलझती जाएगी? ये जानने के लिए तो आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

BOLLYWOOD NEWS 2024 कलाकारों में ये फिल्म विक्की कौशल के नाम है। निर्देशक आनंद तिवारी के साथ उनकी ट्यूनिंग पुरानी है और फिल्म का पूरा तमाशा है भी, उन्हीं के नाम। इशिता मोइत्रा और तरुण डुडेजा की पटकथा हालांकि कमजोर है लेकिन बाद में सुमीत व्यास से कराई गई इफरात की मेहनत इसको संभालती चलती है। चूंकि फिल्म की पटकथा में ठहराव की जरूरत इसे बनाने वालों ने महसूस नहीं की है लिहाजा विक्की कौशल भी उसी रफ्तार से अपने एहसास बदलते जाते हैं।

Also Read BOLLYWOOD NEWS : आखिर क्या है अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तकरार की वजह , जाने कारण !

मंदिर में मां के साथ बैठे विक्की कौशल का खुद को ‘सबसे अच्छा बेटा’ न होने की बात कहने वाला दृश्य हो या फिर तृप्ति के साथ वाले दृश्य में मां का फोन मिस करने का डर बताने वाला दृश्य, विक्की कौशल को मौका मिलता तो ऐसे एक दो कमाल वह इस फिल्म में और कर सकते थे।

BOLLYWOOD NEWS 2024 कॉमेडी में एमी विर्क के साथ वह बेजोड़ हैं और रूमानी दृश्यों में तृप्ति डिमरी का ‘ताप’ भी उनके साथ खूब मैच करता है। ‘तौबा तौबा’ गाने में कोरियोग्राफर बॉस्को के साथ मिलकर उन्होंने जो जादू रचा है, वह बस देखने की चीज है। फिल्म में एक दो दृश्य और गौर करने लायक है। एक तो वह जहां अखिल डॉक्टर से दोनों बच्चों को बेबी बग्गा कहकर बुलाने की दरख्वास्त करता है और दूसरा वो जहां वह अपना जान से प्यारा मोबाइल खुद से दूर कर आता है। मोहब्बत में ही लोग ये सब करते हैं। खुद को बदलते हैं। दूसरों को खुश रखते हैं।

DIRECTION OF BAD NEWS MOVIE

BOLLYWOOD NEWS 2024 फिल्म ‘बर्फी’ में असिस्टेंड डायरेक्टर रह चुके आनंद तिवारी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया है। फिल्म ‘लव पर स्क्वायर फुट’ और वेब सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ के जरिए आनंद पहले ही वाहवाही लुट चुके हैं। उन्होंने बैड न्यूज के हर एक छोटे-बड़े किरदार पर अच्छे से काम किया है। कुछ-कुछ सीन्स आपको खूब हंसाने वाले हैं। कुछ कॉमेडी पंचेंस कमाल के हैं। खैर फिल्म के सेकंड हाफ को आनंद और भी बेहतर बना सकते थे। स्क्रीनप्ले में और कसाव हो सकता था।

BAD NEWS MOVIE ACTION

BOLLYWOOD NEWS 2024 हर बार की तरह विक्की कौशल आपको निराश नहीं करेंगे। विक्की कौशल के फैन हैं और भर-भरके उन्हें देखना चाहते हैं तो ये फिल्म आपके लिए ही हैं। वहीं देश की नेशनल क्रश बन चुकी तृप्ति डिमरी ने हर एक सीन में अपनी ओर से जान फूंकने की पूरी कोशिश की है। एमी विर्क ने भी अच्छा काम किया है। फिल्म में एमी की एंट्री जबरदस्त तरीके से हुई है और वह जब-जब स्क्रीन पर आएंगे आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

WHAT MAKES THIS MOVIE SO SPECIAL

BOLLYWOOD NEWS 2024 ‘बैड न्यूज’ में आपको हर एक इमोशन देखने को मिलने वाला है। रोमांस, कॉमेडी, रोना-धोना और ढेर सारा ड्रामा…ये सब कुछ आपको बैड न्यूज में मिलेगा। ‘तौबा-तौबा’ और ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ के रीमिक्स वर्जन को बड़ी स्क्रीन पर देखकर आपको मजा आने वाला है।

Also Read IPhone 16 Foldable Phone : ओप्पो,रेडमी की हवा टाइट कर के रख दी आई फ़ोन 16 स्मार्टफोन ने, जाने डिस्प्ले !

‘रब वरगा’ गाना भी आपको अच्छा लगेगा लेकिन ये लंबे समय तक आपको याद नहीं रहने वाला है। फिल्म में तृप्ति और विक्की की केमेस्ट्री तो कमाल की लगी। वहीं विक्की और एमी में आपको ‘टॉम एंड जेरी’ की झलक भी आपको खूब देखने को मिलने वाली है, जोकि फिल्म को और भी एंटरटेनिंग बनाती है।

SOMETHING MISSING IN BAD NEWS MOVIE ?

BOLLYWOOD NEWS 2024 आनंद तिवारी ने फिल्म के कुछ सीन्स में लूप होल्स भी छोड़े हैं लेकिन एंटरटेन होने के लिहाज से फिल्म देखेंगे तो बढ़िया लगेगी। फिल्म में कई जगह पर कॉमेडी आपको जबरदस्ती की लग सकती है। शुरु में आए दो बैक टू बैक गाने आपको थोड़ा इरीटेट कर सकते हैं।

कई जगह पर कॉमिंग टाइमिंग और भी कमाल की हो सकती थी। फिल्म की शुरुआत में बैक टू बैक दो गाने आपको इरीटेट कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद से ही फिल्म ने बढ़िया रिदम पकड़ा है। वैसे बिना किसी लॉजिक के इस फिल्म को देखने जाएंगे तो मजा ही आएगा।

BAD NEWS MOVIE RATING

BOLLYWOOD NEWS 2024 बैड न्यूज की कहानी, कलाकारों की एक्टिंग, गाने और डायरेक्शन की बात की जाए तो बॉलीवुड इस फिल्म को 3.5 स्टार देता है। फिलहाल तो आप विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म को देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं? कमेंटबॉक्स में जरूर बताइएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *