ब्रेकअप :ब्रेकअप होना हर किसी के लिए खुशनुमा नहीं होता, कई लोग इसकी वजह से काफी टूट से जाते हैं, उन्हें लगता है कि उनकी जिंदगी बर्वाद हो चुकी है. भले ही आपका एक्स अब जुदा हो चुका है, लेकिन इमोशन को स्विच ऑन या ऑफ बटन नहीं है जिसे जब चाहा उस हिसाब से सेट कर लिया.रेलेशनशिप खत्म होने के बावजूद किसी इंसान को भूलना आसान नहीं होता, हर पर उसकी याद सताती है.
कई बार बेकरारी इतनी बढ़ जाती है कि हम अपने एक्स को कॉल करने या मिलने की कोशिश करने लगते हैं. लेकिन ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है, हम आपको ऐसी 4 वजहें बताने जा रहे हैं।

ब्रेकअप के बाद भूलकर भी ना करे यह गलतियां, वरना आपका एक्स करने लगेगा आपको परेशान
self respect को लगती है चोट
अगर आप ब्रेकअप के बाद भी आप अपने एक्स के साथ बातचीत या मिलने की कोशिश कर रहे हैं, तो कहीं न कहीं ये आपके सेल्फ रिस्पेक्ट पर गहरी चोट है, क्योंकि अगर उस इंसान को आपकी कद्र होती तो रिश्ता टूटता ही नहीं, और आपकी ऐसी कोशिश से उनकी और दोस्तों की नजर में आपका सम्मान कम हो सकता है।
- दोस्त बने रहना मुश्किल
कुछ लोगों को ऐसा लगता है कि अगर प्यार वाला रिश्ता टूट भी गया तो भी वो एक अच्छे दोस्त बने रह सकते हैं, लेकिन ज्यादातर मामले में ऐसा मुमकिन नहीं होता, क्योंकि एक बार धोखा मिल जाए या भरोसा टूट जाए तो उस इंसान पर दोबारा यकीन करना बेहद मुश्किल है, बेहतर है कि फ्रेंडशिप की कोशिश न ही करें।

ब्रेकअप के बाद भूलकर भी ना करे यह गलतियां, वरना आपका एक्स करने लगेगा आपको परेशान
- वक्त की बर्बादी
अगर दोनों का रिश्ता टूट गया है तो फिर उस इंसान से जुड़े रहने का कोई मतलब नहीं है, बेहतर है कि दोनों ही अपनी लाइफ में मूव ऑन कर जाएं. सबसे बड़ा सवाल है कि आप अपने एक्स से किस मकसद से मिलेंगे? ब्रेकअप के बाद मिलना या बात करना वक्त की बर्बादी के अलावा कुछ और नहीं है।
Also Read:1 Rupees Coin: मात्र 1 रूपये का सिक्का आपको बना सकता है रातो-रात लखपति,जानिए पूरी डिटेल्स
- past की आएगी याद
अगर आप एक्स से मिलेंगे या बाक करेंगे तो पुरानी कड़वी यादों को भूल पाना मुश्किल होगा, इससे आपका पास्ट आपको हमेशा परेशान करता रहेगा और किसी नए रिश्ते में जाने में परेशानी पेश आएगी।