Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक कार जो लांचिंग से पहले ऑटोसेक्टर में मचाएगी सनसनी,देखे डैसिंग फीचर्स का पावर, 2023 में लांच से पहले इसकी पूरी डिटेल ने मचा रखी है सनसनी जिसके चलते ऑटोसेक्टर में सभी गाड़ियों की हुई बोलती बंद यह साल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सोने से भी सुहागा मालूम पद रहा है क्युकी इस साल में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग ज्यादा बढ़ रही है पेट्रोल डीज़ल की महगाई के चलते सभी लोगो को इलेक्ट्रिक व्हीलर्स ज्यादा पसंद आ रहे है!
Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक कार जो लांचिंग से पहले ऑटोसेक्टर में मचाएगी सनसनी ( Citroen e-C3 electric car which will create sensation in the auto sector before launching)

Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक कार जो लांचिंग से पहले ऑटोसेक्टर में मचाएगी सनसनी,देखे डैसिंग फीचर्स का पावर
Electric Car Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक 2023 में भारत में कंपनी का पहला प्रोडक्ट होगा। इसे लॉन्च होने की खबर मीडिया में आ रही है। आइए जानते हैं इस upcoming electric कार के बारे में पूरी डिटेल…

Citroen E-C3 हैचबैक की चर्चा (Discussion of the Citroen E-C3 hatchback)
Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की चर्चा इन दिनों मीडिया सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर इस मॉडल के इंटीरियर की कुछ स्पाई इमेज सामने आई है। जिसे लेकर लोग फिचर्स का अंदाज़ा लगा रहे हैं। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक C3 का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स बिल्कुल ICE-पावर्ड वर्जन के जैसा की है। इसमें ECO मोड भी मिलता है.
देखे डैसिंग फीचर्स का पावर (See the power of dashing features)

Electric Car के शानदार फिचर्स ( Amazing Features of Electric Car)
Citroen e-C3 इलेक्ट्रिक कार में एक से बढ़कर एक फिचर्स मौजूद हैं। इस कार में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट लॉकिंग, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक और रूफ रेल्स जैसे शानदार फिचर्स को शामिल किया गया है।
बेहतरीन कलर्स के साथ मचा रही टिआगो को बैंड ( Tiago’s band rocking with the best colors)

इलेक्ट्रिक कार की बैटरी और पावर ( Electric car battery and power)
इस इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयरन फॉस्फेट सेल का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 30.2kWh का बैटरी पैक लगाया गया है। इसके साथ ही 84bhp की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया है जो की 143Nm का टार्क जेनरेट करती है। सिंगल चार्ज में यह कार 200-250km का रेंज दिया गया है।