Dairy Farming In India: क्या आप जानते है डेरी फार्मिंग से लोगो को हो रहा तगड़ा मुनाफा,आप भी लाभ कमाना चाहते है तो अपनाये ट्रिक्स,देरी फार्मिंग में कुछ आसान से ट्रिक्स फॉलो करने से आपको एक जरिया मिल जाता है काम करने का की कैसे हम करे क्या से क्या करे कहा से लोन उठाये या और भी सभी बाते तो आज हम आपके लिए लेकर आये है शानदार ट्रिक्स जो आपको बिजनेस में होंगे लाभदायक!
क्या आप जानते है डेरी फार्मिंग से लोगो को हो रहा तगड़ा मुनाफा

Dairy Farming In India: क्या आप जानते है डेरी फार्मिंग से लोगो को हो रहा तगड़ा मुनाफा,आप भी शुरू करना चाहते हो बिजनेस तो अपनाये ट्रिक्स
दूध के व्यवसाय में मोटा मुनाफा है. ये व्यापार आय का एक बड़ा स्रोत साबित हो रहा है. आप गांव में रहकर आय का जरिया बना सकते हैं. इस व्यवसाय की खास बात यह है कि इसमें गाय के गोबर से लेकर दूध तक सब कुछ बिकता है. इसके अलावा गोबर से जैविक खाद बनाकर खेतों में इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं दूध से कई तरह के उत्पाद बनाए और बेचे जा सकते हैं.
उत्तरप्रदेश के एक शख्स ने पेश की मिशाल जाने कैसे
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के भानू भास्कर सिंह ने कृषि से स्नातक करने के बाद नौकरी नहीं की. उन्होंने कृषि में अपना करियर बनाया. उन्होंने डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरू किया. उनका कहना है कि डेयरी फार्मिंग व्यवसाय स्थापित करने के लिए देश के सभी क्षेत्र उपयुक्त हैं. भारत में अधिकांश डेयरी किसान पारंपरिक रूप से पशुओं को पाल रहे हैं, उन्हें डेयरी फार्मिंग की उन्नत तकनीकों की जानकारी नहीं है. नतीजतन, कुछ किसान अपने निवेश पर मुनाफे के बजाय नुकसान कर रहे हैं.
आप भी शुरू करना चाहते हो बिजनेस तो अपनाये ट्रिक्स

बैंक से लोन लेकर अच्छी नस्ल की ख़रीदे गाय और शुरू करे बिज़नेस
डेयरी फार्मिंग बिजनेस शुरू करने से पहले भानु ने एग्री क्लीनिक और एग्री बिजनेस सेंटर स्कीम से दो महीने की ट्रेनिंग ली। डेयरी फार्मिंग से उनकी अच्छी आमदनी हो रही है.
Dairy Farming के लिए कैसे करे अच्छी नस्ल की गायो का चुनाव
Dairy खोलने के लिए सबसे जरूरी है अच्छी नस्ल की गाय का चुनाव करना. भानू ने डेयरी का कारोबार शुरू करने के लिए बैंक से 20 लाख रुपये का कर्ज लिया. उन्होंने देशी नस्ल यानी साहीवाल, गिर और गंगातीरी गायें खरीदीं. इन गायों से कुल 40 से 50 लीटर दूध मिलता है! इसके अलावा वे वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं और इस कम्पोस्ट का इस्तेमाल खुद की 76 एकड़ जमीन में करते हैं. कुल भूमि में से 20 एकड़ जैविक खेती करते हैं. उनका कहना है कि धीरे-धीरे पूरी जमीन पर जैविक खेती करेंगे. वह अन्य जगहों पर भी जैविक खेती की सलाह देते हैं. नाबार्ड ने उन्हें 36% सब्सिडी दी है!
डेयरी फार्मिंग से होगी इतनी आय
Dairy Business से अच्छी कमाई कर रहा है. प्रबंधन के मुताबिक उनके सोनभद्र डेयरी फार्म का टर्नओवर सालाना 30 लाख रुपए हो गया है. उनके साथ 5 गांवों के 150 किसान जुड़े हुए हैं. इनमें 4 कुशल व 10 अकुशल श्रमिकों को रोजगार दिया जा रहा है!