Monday, October 2, 2023
Homeस्पोर्ट्सMS Dhoni या सौरभ गांगुली,जाने कौन है एशिया कप का सबसे सफल...

MS Dhoni या सौरभ गांगुली,जाने कौन है एशिया कप का सबसे सफल कप्तान?यहां देखे सफल कप्तानों के लिस्ट

MS Dhoni देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के सबसे सफल कप्तान माने जाते हैं और पूरे विश्व में उन्हें सबसे अच्छा कप्तान कहा जाता है . लेकिन आज बात एशिया कप के सबसे सफल कप्तान की हो रही है जी हां 30 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. इस साल पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आयोजन होने वाला है और पहले ही मैच में पाकिस्तान का सामना नेपाल से होने वाला है.

इस साल एशिया कप टूर्नामेंट में छोटी हिस्सा लेने वाली है.और पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होने वाला है जिसका इंतजार भारत के हर एक इंसान को होता है और इस मैच को काफी जोर-शोर और जोश के साथ देखा जाता है.

लेकिन आज हम आपको एशिया कप के सबसे सफल कप्तान के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में सबसे अच्छी टीम को सफलता दिलाई है. तो आइए जानते हैं लिस्ट में कौन है सबसे टॉप पर –

MS Dhoni –

MS Dhoni

Also Read:SRH के इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड है स्वर्ग की अप्सरा जैसी खूबसूरत,IPL के दौरान वायरल फोटो देखकर फैंस हुए दीवाने

Mahendra Singh Dhoni एशिया कप 2008 से लेकर 2018 तक के बीच 14 मैचों में कप्तानी की और इस दौरान उन्होंने 9 मिनट मैचों में जीत दर्ज कराई जबकि 4 मैचों में उनके कप्तानी के दौरान हार मिली है. महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप के कप्तानों में टॉप लिस्ट पर अभी भी शामिल है.

अर्जुन रणतुंगा

images 2023 08 07T195814.912

लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा है. अर्जुन रणतुंगा ने 1988 से लेकर 1997 के बीच तेरे मैचों में श्रीलंका के लिए कप्तानी की और 9 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज कराई जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.

महेला जयवर्धने

इस लिस्ट में तीसरा नाम महेला जयवर्धने का है जिन्होंने श्रीलंका के लिए 2004 से 12 तक कप्तानी की और उनके कप्तानी में 10 में से 6 मैचों में जीत मिली. चार मैचों में उनकी कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा.

misbah-ul-haq

images 2023 08 07T200931.591

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक ने एशिया कप के इतिहास में 10 में से 7 मैचों में जीत दर्ज कराई है जबकि तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

सौरव गांगुली

images 2023 08 07T195733.268

सौरव गांगुली बेहद अच्छे कप्तान माने जाते हैं और उन्होंने अपने समय में काफी अच्छी कप्तानी की है. सौरव गांगुली ने 2008 से लेकर 2014 के बीच 10 मैचों की कप्तानी की है जिसमें से सात मैचों में दर्ज जीत मिली है वहीं तीन मैचों में हार मिला.

RELATED ARTICLES

Most Popular