दिव्या भारती 90 के दशक की काफी बड़ी हीरोइन है और उन्होंने काफी कम उम्र में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बॉलीवुड को दी है. दिव्या भारती एक ऐसा नाम है जिसको खत्म बॉलीवुड की जगत से करना काफी मुश्किल है क्योंकि उनकी खूबसूरती के जोड़ के आज तक कोई दूसरी एक्ट्रेस नहीं हो पाई है.
दिव्या भारती की चुलबुली अदाएं और उनकी खूबसूरती पर आज भी फैंस मर मिटते हैं. दिव्या भारती बेहद खूबसूरत थी और कम उम्र में उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में दी और उनके कामयाबी का सिलसिला लगातार बढ़ते जा रहा था. साल 1993 में उन्होंने तीन फिल्में दी और तीनों फिल्में सुपरहिट साबित हुई.

अपने मौत वाले दिन बहुत खुश थी दिव्या भारती,उसी दिन फाइनल हुई थी यह बड़ी डील
90 के दशक में दिव्या भारती के आगे कोई और एक्ट्रेस टिक नहीं पा रही थी क्योंकि दिव्या भारती उस समय एक बहुत बड़ा नाम बन चुका था. उनकी सुरीली आवाज और खूबसूरत चेहरा लोगों की आंखों में बस चुका था और भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनके करोड़ों फैंस बन चुके थे. लोग उनकी एक झलक के लिए तरसते थे.

अपने मौत वाले दिन बहुत खुश थी दिव्या भारती,उसी दिन फाइनल हुई थी यह बड़ी डील
काफी कम उम्र में ही चुप-चुप आकर दिव्या भारती ने साजिद नाड़ी वाला से शादी कर लिया और साजिद नाटी वाला से शादी करने के बाद उन्होंने अपना धर्म भी बदल लिया था. शोला और शबनम मूवी के सेट पर उनकी मुलाकात साजिद नाड़ी वाला से हुई थी उसके बाद उनका प्यार उनके लिए बढ़ने लगा. आपको बता दें कि साजिद नदी वाला के लिए दिव्या भारती ने अपना नाम बदलकर सना रख लिया था.

अपने मौत वाले दिन बहुत खुश थी दिव्या भारती,उसी दिन फाइनल हुई थी यह बड़ी डील
बताया जाता है कि जिस रात यह घटना घटी, उसी दिन दिव्या ने अपने लिए एक फ्लैट खरीदा था. 5 अप्रैल को हैदराबाद में दिव्या के फिल्म की शूटिंग होनी थी, लेकिन फ्लैट खरीदने की वजह से दिव्या ने अपनी शूटिंग कैंसल कर दी और अगले दिन की तारीख दी थी. रिपोर्ट के अनुसार दिव्या भारती अपनी दोस्त नीता वाला जो की मशहूर फैशन डिजाइनर थी और उनके पति से अपने ऊपर सुबह वाले फ्लैट पर मुलाकात की. अपने मौत वाले दिन दिव्या भारती बहुत ज्यादा खुश थी.
नीता लुल्ला अपने पति के साथ रात 10 बजे दिव्या के फ्लैट पर पहुंचीं. तीनों ड्रॉइंग रूम में बैठकर बातें कर रहे थे. तभी दिव्या किचन में चली गईं. इधर नीता और उसके पति टीवी देखने में मशगूल हो गए थे. दिव्या भारती के ड्रॉइंग रूम में एक बड़ी खिड़की थी लेकिन उसमें ग्रिल नहीं लगा था. बताया जाता है कि किचन से लौटने के बाद दिव्या उस खिड़की की पतली दीवार पर बैठ गई थी और इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह पांच मंजिला इमारत से नीचे गिर गई थीं.