बॉलीवुड की दिवंगत बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती आज के दिन दुनिया को अलविदा कहा था. आज 5 अप्रैल 2023 को दिव्या के निधन को 30 साल हो गए हैं. भले हैं दिव्या भारती अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी सिने प्रेमियों के दिलों में बसी हुई हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी के सपने संजोने वाली दिव्या की मुंबई में अपनी बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मौत हो गई थी. उन दिनों उनकी उम्र महज 19 साल थी. जिस वक्त दिव्या की मौत हुई उस वक्त वो करीब 1 दर्जन से ज्यादा फिल्मों का हिस्सा थीं. दिव्या के निधन के बाद एक्ट्रेस आयशा जुल्का ने उनसे जुड़ी कई खुलासे किए थे. चलिए जानते हैं उस बारे में…
दिव्या भारती की मौत के बाद चमकीआयशा जुल्का की किस्मत,खुद किया शॉकिंग खुलासा

Read Also: हील्स पकड़े पार्टी में घूमते रहे ऋतिक रोशन, डिजाइनर संग PHOTOS खिंचवाने में मशगूल थीं सबा आजाद
गौरतलब है कि दिव्या भारती ने 17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ (1990) अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. आलम ये था था कि उन्होंने 3 साल में करीब 21 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 13 बॉलीवुड की थीं. उनकी सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं. दिव्या की मौत के बाद उनकी 2 फिल्में ‘रंग’ और ‘शतरंज’ इसी साल रिलीज हुईं. इसके अलावा 8 फिल्में ऐसी थीं, जिसे दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ पूरी की गईं. इस लिस्ट में, मोहरा, लाडला, अंगरक्षक, कर्तव्य, विजयपथ, हलचल, धनवान और आंदोलन के नाम शामिल है
दिव्या भारती की मौत के बाद चमकीआयशा जुल्का की किस्मत,खुद किया शॉकिंग खुलासा

बता दें कि ‘रंग’ फिल्म में दिव्या भारती और आयशा जुल्का एक साथ देखी गई थीं. फिल्म में दोनों बहन बनी थीं. आयशा जुल्का ने बीबीसी के साथ बातचीत में बताया कि दिव्या के निधन के बाद जब ‘रंग’ का ट्रायल हुए था तो उस दिन बेहद अजीब घटना हुई थी. एक्ट्रेस के अनुसार,फ़िल्म सिटी में ‘रंग’ का ट्रायल के दौरान जैसे ही दिव्या स्क्रीन पर आईं तो स्क्रीन ही गिर गया. जो वहां पर मौजूद सभी के लिए वो अजीब था

आयशा जुल्का ने आगे ये भी बताया कि दिव्या के साथ उनकी कैसी बॉन्डिंग थी. एक्ट्रेस के अनुसार, दोनों फिल्म में काम करने के साथ ही साथ एक दूसरे के पड़ोसन भी थी. दिव्या काफी हंसमुख थी. दोनों अक्सर साथ में शॉपिंग भी जाती हैं. आयशा के अनुसार, दिव्या पर चीज को बेहद जल्दबाजी में करना चाहती थीं. चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल वो हमेशा कहती थीं कि जल्दी करो, जल्दी चलो, ज़िंदगी छोटी है. भले ही दिव्या ने कभी क्लियर नहीं कहा लेकिन शायद उनके अंदर से एक ‘इंपल्स’ होता है. उन्हें हर काम जल्दी करना था. उनको सब कुछ ज़िंदगी में जल्दी मिल रहा था. वो खुद कहतीं कि उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा. ऐसा लगता है कि उन्हें पता था कि वह ज्यादा दिनों तक नहीं रहेंगी.