कुछ महीने पहले ही अरमान मलिक की दोनों पत्नियों कृतिका मालिक और पायल मलिक ने अपने बच्चों को जन्म दिया था. अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका ने बेटे को जन्म दिया जिसका नाम जेड रखा गया. वही पायल मलिक ने दो जुड़वा बच्चे अयान और तुबा को जन्म दिया. ऐसे में अब कृतिका मलिक की दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर भी खबरें सामने आने लगी है.
5 महीने बाद दोबारा प्रेग्नेंट हुई है कृतिका मलिक

Also Read:हॉटनेस में Bollywood Actress को पीछे छोड़ती है साउथ की यह एक्ट्रेस,खूबसूरती देख दंग रह जाएंगे आप
सूत्रों की माने तो कृतिका मालिक अपने डिलीवरी के कुछ महीने बाद ही प्रेग्नेंट हो गई है. ब्लॉक में कृतिका अपने प्रेगनेंसी की खबर अपने पति और पूरे परिवार के साथ मिलकर शेर की. इस वीडियो में पायल मलिक का रिएक्शन ने सबका दिल जीत लिया. जैसे ही पायल को कृतिका के प्रेगनेंसी के बारे में पता चली पायल झूमने लगी और खुशी से नाचने लगी.
कृतिका की प्रेगनेंसी की खबर सुन खुशी से झूमि पायल मलिक

पायल ने कहा कि मेहमान आने वाला है मैं संभाल लूंगी टेंशन मत लो. बता दे की. बता दे की कृतिका मलिक अभी एक महीने से प्रेग्नेंट है और उनकी अगली डिलीवरी में या जून के महीने में हो सकती है. अरमान मलिक भी अपने पांचवें बच्चों की वेलकम के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है.
पांचवें बच्चों के वेलकम के लिए एक्साइटिड है परिवार

अपने बच्चों का मुस्लिम नाम रखने पर अरमान मलिक को लोगों ने जमकर रोल किया है और कई लोगों ने तो उन्हें अनफॉलो तक कर दिया.ट्रोलर्स को जवाब देते हुए अरमान मलिक ने लिखा कि सभी नाम अच्छे होते हैं चाहे वह हिंदू मुस्लिम या क्रिश्चियन किसी के भी हो. वहीं दूसरी तरफ कृतिका मलिक के इतनी जल्दी प्रेग्नेंट हो जाने पर भी लोगों ने जमकर उनका मजाक उड़ाया है.
दोबारा मां बनने वाली है अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक
सोशल मीडिया पर कई लोग मीन बना रहे हैं और काफी ज्यादा उनका मजाक बना रहे हैं. हालांकि कृतिका मलिक ने कंफर्म कर दिया है कि वह एक महीने से प्रेग्नेंट है और अगले साल अपने बच्चों को जन्म देने वाली है. कृतिका के प्रेगनेंसी पर अरमान सहित उनका पूरा परिवार काफी खुश है.