Friday, September 22, 2023
Homeदेश-विदेश की खबरेंदुनिया देखेगी सीमा सचिन की लवस्टोरी,फिल्म की पहली पोस्टर आई सामने, जाने...

दुनिया देखेगी सीमा सचिन की लवस्टोरी,फिल्म की पहली पोस्टर आई सामने, जाने कब रिलीज होगी फिल्म

सचिन मीणा और सीमा हैदर की लव स्टोरी के चर्चे आज के समय में तेजी से हो रहे हैं.सचिन सीमा की लव स्टोरी के चर्चे पूरे विश्व में है और दूसरी तरफ सीमा हैदर को लेकर जांच की प्रक्रिया अभी चल रही है. इसी बीच सचिन और सीमा की लव स्टोरी पर एक फिल्म बनाने के चर्चे छिड़ गए हैं.

दुनिया देखेगी सीमा सचिन की लवस्टोरी

दुनिया देखेगी सीमा सचिन की लवस्टोरी

Also Read:Big breaking सचिन ने सीमा से नहीं की है शादी,झूठे हैं शादी के दावे, पड़ताल में सामने आई बड़ी सच्चाई

बता दे की सीमा हैदर और सचिन मीणा के लव स्टोरी के ऊपर एक फिल्म बनाई जा रही है जिसका नाम कराची टू नोएडा है. इस फिल्म में सीमा हैदर के शुरुआत से लेकर अभी तक की सभी कहानी दिखाई जाएगी. इसके लिए ऑडिशन भी शुरू कर दिए गए हैं. सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर बनने वाली फिल्म कराची टू नोएडा का पोस्टर सामने आया है.

सामने आया फिल्म का पोस्टर-

images 2023 08 11T154304.779

इस फिल्म को जाने फायर बॉक्स प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बना रहे हैं और इस बात का खुलासा 8 अगस्त को हुआ. इसके साथ ही इसके लिए ऑडिशन शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर ऑडिशन के कुछ क्लिप वायरल हुए हैं.

प्रोडक्शन हाउस ने एक ऑडिशन क्लिप रिलीज की है इस क्लिप में एक लड़की फोन पर सचिन से बात करती हुई नजर आ रही है. साथ में जो लड़का दिख रहा है वह सचिन के रोल के लिए ऑडिशन देने आया है. इस रोल के लिए देशभर से मॉडल और एक्ट्रेस है ऑडिशन देने आ रही है.

देशभर से ऑडिशन देने आ रहे हैं मॉडल

images 2023 08 11T154328.335

Also Read:पाकिस्तान की एक और बेटी बनी भारत की दुल्हन,सीमा से अलग है कहानी, ऑनलाइन हुआ निकाह

वीडियो मैं आप देख सकती हैं कि जो लड़की फोन पर बात करते दिख रही है वह लगभग सीमा हैदर से मिलती-जुलती है. कुछ समय पहले रिपोर्ट सारे थी कि सीमा हैदर कराची टू नोएडा फिल्म में खुद्रो लीड रोल निभाएगी.

लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने इस बात पर कुछ अभी तक स्पष्ट नहीं किया है हां यह जरूर है कि सीमा जल्दी अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली है. राजस्थान के उदयपुर में हुई दरजी कन्हैयालाल की हत्या पर बना रही फिल्म में सीमा हैदर रा एजेंट का किरदार निभैगी. सीमा हैदर ने कहा कि जल्दी उन्हें यूपी एटीएस के तरफ से क्लीन चिट मिल जाए उसके बाद वह अपना काम आगे बढ़ाएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular