Sunday, October 1, 2023
Homekhana khajanaएग लवर्स हेल्दी ब्रेकफास्ट में बनाएं पौष्टिकता से भरपूर एग इडली,जानें झटपट...

एग लवर्स हेल्दी ब्रेकफास्ट में बनाएं पौष्टिकता से भरपूर एग इडली,जानें झटपट रेसिपी

एग लवर्स हेल्दी ब्रेकफास्ट में बनाएं पौष्टिकता से भरपूर एग इडली,जानें झटपट रेसिपी आज हम आपके लिए एग इडली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।अंडा प्रोटीन जैसे कई सेहतमंद गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इसको आप वजन घटाने के दौरान फटाफट बनाकर खा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं एग इडली बनाने की रेसिपी।

यह भी पढ़े रात की बची हुई चने की सब्जी से नाश्ते में बनाएं स्वादिष्ट सैंडविच,जाने आसान रेसिपी

एग इडली रेसिपी

Stuffed idli in tamil/mushroom masala stuffed idly - YouTube

इडली एक बहुत ही फेमस साउथ इंडियन फूड है। इसको लोग हेल्दी नाश्ते या स्नैक के तौर पर खाना पसंद करते हैं। साउथ इंडियन डिश की खास बात ये है कि इसको पचाना और बनाना बहुत आसान होता है। ये एक बहुत ही हल्की डिश होती है। वैसे तो आमतौर पर घरों में प्लेन इडली बनाकर खूब खाई जाती है।

लेकिन क्या कभी आपने एग इडली बनाकर खाई है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए एग इडली बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। अंडा प्रोटीन जैसे कई सेहतमंद गुणों से भरपूर होता है। इसलिए इसको आप वजन घटाने के दौरान फटाफट बनाकर खा सकते हैं। अगर आप अंडा खाना पसंद करते हैं तो ये डिश आपके लिए बेस्ट साबित होती है,

एग इडली बनाने की सामग्री

Egg steamed in idli cooker - Mary's Kitchen

8 अंडे
2 डंठल करी पत्ते
½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
आवश्यतानुसार नमक
2 टेबलस्पून तेल
½ टीस्पून हल्दी
2 टेबलस्पून धनिया पत्ती
1 टीस्पून राई

एग इडली बनाने की रेसिपी

Egg Idli Recipe + Video - Whiskaffair

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले इडली के सांचे को तेल से ग्रीस कर लें।फिर आप इडली स्टीमर में पानी डालकर गरम कर लें।इसके बाद आप इडली के सांचे में एक-एक अंडा तोड़ें और ऊपर से थोड़ा नमक छिड़क दें।फिर आप एक कांटे की मदद से अंडे और नमक को धीरे-धीरे मिला दें।इसके बाद आप इसको करीब 12 मिनट तक स्टीम में पका लें।

फिर आप इसका मसाला बनाने के लिए एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म कर लें।इसके बाद आप इसमें राई दाना और करी पत्ता डालकर कुछ सेकेंड तक भून लें।फिर आप इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पकाएं।इसके बाद आप कढ़ाई में एग इडली डालें और तड़के के साथ अच्छी तरह से मिला लें।अब आपकी हेल्दी और टेस्टी एग इडली बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको हरे धनिये से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular