Monday, October 2, 2023
Homeबॉलीवुडग़दर 2 के बाद अब GADAR 3 में धमाल मचाएंगे सनी देओल,इस...

ग़दर 2 के बाद अब GADAR 3 में धमाल मचाएंगे सनी देओल,इस दिन से शुरू होगी शूटिंग,सकीना ने किया खुलासा

GADAR 3: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर 2 ने धुआंधार कमाई किया है और अभी तक फिल्म ने 300 से ज्यादा ही कमाई करके बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं.ग़दर 2 के सफलता के बाद ग़दर 3 को लेकर भी चर्चा शुरू होने लगी है और सोशल मीडिया की खबरों के अनुसार इस फिल्म का जल्दी शूटिंग शुरू होगा.

GADAR 3 को लेकर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी

images 2023 08 23T124600.944

Also Read:फिल्म पाने के लिए डायरेक्ट के साथ करना पड़ता है गंदे काम,एक्ट्रेस ने खोल दिया Bollywood का काला चिट्ठा

अमीषा पटेल ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.मीडिया को देते हुए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि फिलहाल हम सब ग़दर 2 की सफलता का आनंद ले रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि ग़दर 3 के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इसके बारे में बोलना अभी जल्दी बाजी होगा.अमीषा पटेल ने कहा कि किसी भी फिल्म को इस तरह की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी.

एक्ट्रेस ने कहा अभी भविष्य की योजना के बारे में नहीं सोच सकते

images 2023 08 23T122929.706

एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि लगता है कि भविष्य की योजना पर अभी तक किसी ने गंभीरता से विचार नहीं किया है.अनिल शर्मा ने ग़दर 3 को लेकर कहा था,” अच्छी कहानी के बिना कुछ भी संभव नहीं है वह कहानी 22 दिन में भी मिल सकती है या फिर कई साल इंतजार भी करना पड़ सकता है. उन्होंने की कहा कि ग़दर एक फिल्म नहीं है यह दर्शकों का इमोशन है और हम दर्शकों के इमोशन के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं.

देशभर में धमाल मचा रही है ग़दर 2 फिल्म

images 2023 08 23T122906.587

Also Read:Esha Gupta ने शेयर की इतनी हॉट फोटोज,हिल गया इंटरनेट,Boldness देख पानी पानी हुए फैंस

गदर टू ने दुनिया भर में 430 करोड रुपए की कमाई की है और भारत में सनी देओल और अमीषा पटेल की मूवी ने 41 करोड़ की कमाई की. ग़दर 2 की टोटल कनेक्शन अब पांच सौ करोड़ पहुंच चुका है.इस फिल्म में सनी देओल अमीषा पटेल के साथ उत्कर्ष शर्मा का भी बेहद अहम रोल देखने को मिलता है.

ग़दर 3 को लेकर अनिल शर्मा ने कही यह बात

हेमा मालिनी ने भी गदर फिल्म की काफी प्रशंसा की है और उन्होंने कहा कि अभी गदर देखकर आई हूं. बहुत अच्छी फिल्म है और मुझे जैसे उम्मीद थी वैसे ही फिल्में.उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है 70 80 के दशक का टाइम आ गया है. हेमा मालिनी ने जमकर इस फिल्म की तारीफ की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular