ग़दर 2 के इस Dialogue ने पाकिस्तान में मचाया बवाल: भारत से पाकिस्तान अलग हो गया और इस बंटवारे ने हमें कई गहरे जख्म दिए। भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की त्रासदी पर हाल ही सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ रिलीज हुई, ये फिल्म 2001 में आई सुपर-डूपर हिट फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वेंस है। फिल्म में तारा सिंह बने सनी देओल की ललकार सुनकर पाकिस्तानी एक फिर बौखला उठे हैं और पाकिस्तानी इस फिल्म का जमकर विरोध कर रहे हैं।
ग़दर 2 के इस Dialogue ने पाकिस्तान में मचाया बवाल,देखिये ये खबर

गरद 2 का वो डायलॉग जिसे सुनकर बौखलाए पाकिस्तानी
वहीं अब गदर 2 में तारा सिंह के किरदार में सनी देओल पाकिस्तानी सेना के कमांडर से कहते हूए नजर आ रहे हैं कि “अगर आज भी आपके देश के लोगों को भारत वापस जाने का मौका मिले तो आधा पाकिस्तान खाली हो जाएगा।”
पाकिस्तानी कर रहे फिल्म का विरोध
ये वो ही डायलॉग है जो पाकिस्तानियों को बिलकुल पसंद नहीं आ रहा, जिसे सुनकर वो आग-बबूला उठे हैं और फिल्म की आलोचना करते हुए फिल्म का विरोध किया है।

सनी देओल को दे डाल है ये चुनौती
एक पाकिस्तानी ने गदर 2 के डायलॉग को सुनकर कहा “एक पाकिस्तानी एक हजार भारतीय सैनिकों के बराबर है। इसके अलाव शख्स ने सनी देओल को सामने से आकर लड़ाई करने की चुनौती तक दे डाली है।” वहीं एक शख्स ने कहा कि “भारत गलतफहमी में जी रहा है। पाकिस्तान का एक मुसलमान हजारों भारतीयों पर भारी पड़ सकता हैं।”
read also: Bhabi Ji Ghar Par Hai: अंगूरी भाभी की जगह नजर आएगी यह हॉट लड़की, देखते ही…
खिसिया कर बोला पाकिस्तान- केलव डायलॉग से कुछ नहीं होता
मून अली नाम के पाकिस्तानी ने कहा “भारत के पास केवल शोबाजी है केवल डायलॉग से कुछ नहीं होता, असली मजा तो तब है जब वो बॉर्डर पर पाक सेना को चुनौती दे मून अली ने दावा किया कि भारत अगर पाकिस्तान को चैलेंज करता है तो मुंह की खाएगा, पाकिस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा।” वहीं एक सोएब चौधरी नाम के यूट्यूबर ने कहा भारत और पाकिस्तान के बीच चार बार जंग हुई क्या परिणाम रहा ये सबको मालूम है।