मध्यप्रदेश में गेंहू उपार्जन की तैयारिया जोरो शोरो से चल रही है। भोपाल सहित इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभागों में 25 मार्च 2023 से एमएसपी पर गेंहू खरीदी होने जा रही है। वही जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में 1 अप्रैल से उपार्जन कार्य प्रारंभ होगा
गेहूँ के समर्थन मूल्य हेतु बुकिंग कैसे करें?जानिए क्या यह रहेंगे खरीदी के मापदंड

Read Also: मंत्री श्री सिलावट ने जल की एक-एक बुंद को सहजने और पानी बचाने की अपील,देखिये क्या है पूरी खबर
प्रदेश में 4 हजार 223 उपार्जन केंद्र पर गेंहू खरीदी की जाएगी। किसान अपने स्वेच्छा से पंजीयन केंद्र को चुन सकते है। जिसके पहले उन्हें स्लॉट बुकिंग करवाना पड़ेगा। स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया क्या है? एवं गेंहू उपार्जन हेतु मापदंड क्या रहेंगे।
गेहूँ के समर्थन मूल्य हेतु बुकिंग कैसे करें?जानिए क्या यह रहेंगे खरीदी के मापदंड

समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने की यह है प्रक्रिया
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए सॉफ्टवेर के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों द्वारा किसानो से अनाज की प्राप्ति (खरीदी) की जाती है | प्राप्ति के पश्चात किसानो को उनके बेचे गए अनाज की रसीद उपलब्ध कराई जाती है एवं किसानो द्वारा बेचे गये अनाज की राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके पंजीकृत बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है।
ई-उपार्जन साफ्ट्वेय़र के माध्यम से उपार्जन केंद्र द्वारा संग्रहण केन्द्र को किसानो से ख़रीदे गए अनाज का परिवहन किया जाता है। परिवहन में उपयोग होने वाले बारदानो को भी उपार्जन केंद्र द्वारा प्राप्त और अन्य उपार्जन केंद्र को जारी किया जाता है।

MSP गेंहू रेट 2023
इस साल समर्थन मूल्य का गेंहू रेट 2125 रूपए प्रति क्विंटल है।
गेंहू उपार्जन 2023 के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया
किसानों द्वारा एमएसपी पर फसल विक्रय के लिए 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर शुरू हो चुकी है। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।

स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
MSP गेंहू उपार्जन हेतु मोबाइल से स्लॉट बुकिंग कैसे करें –
कृषक अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुकिंग कर उपज विक्रय की दिनांक एवं अपनी पसंद के उपार्जन केन्द्र का चयन कर सकता है।
स्लॉट बुकिंग ईऊपार्जन की ऑफिशियल www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर होगी।
कृषक का बैंक खाता सत्यापन उपरांत ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
कृषक द्वारा पंचायत / उपार्जन केन्द्र / स्वयं के मोबाइल से निःशुल्क स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
एम. पी. ऑनलाईन / सी.एस.सी. / लोक सेवा केन्द्र / इंटरनेट कैफे पर स्लॉट बुकिंग हेतु निर्धारित शुल्क रु. 10/- देय होगा।
विक्रय योग्य कुल उपज की बुकिंग एक समय में की जा सकेगी।
स्लॉट बुकिंग उपार्जन अवधि के अंतिम 10 दिवस छोड़कर की जा सकेगी। स्लॉट की वैधता अवधि 07 कार्य दिवस रहेगी।
गेंहू उपार्जन के लिए मापदंड यह रहेंगे
मापदंड प्रतिशत
विजातीय तत्व 0.75 %
अन्य खाद्यान्न 2.00 %
क्षतिग्रस्त दाने 2.00 %
आंशिक क्षतिग्रस्त दाने 6.00 %
सिकुड़े एवं टूटे हुए दाने 4.00 %
नमी 12 से 14 %
एफ.ए.क्यू. (FAQ) क्या है ?
उपार्जन के समय गेंहू पूरी तरह सूखा हो तथा उसमें नमी, मिट्टी, कुसी, सिकुड़े, टूटे, बदरंग एवं क्षतिग्रस्त दाने निर्धारित अधिकतम सीमा में हो।
पंजीयन नही करवाया तो आज करवा ले
मध्यप्रदेश के सभी किसानों के लिए अच्छी खबर है। जिस किसान भाई ने अभी तक गेंहू पंजीयन नही करवाया है वह आज करवा सकता है। एमपी में पंजीयन की आखिरी तारीख 15 फरवरी रखी गई थी। जिसके उपरांत एमपी शासन ने बेमौसम बारिश को दृष्टिकृत रखते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन के लाभ दिलवाने हेतु 22 से 24 मार्च 2023 तारीख तक पोर्टल खुला रखा गया। गेंहू पंजीयन के लिए यहां नीचे प्रक्रिया दी गई है फॉलो करें
गेंहू पंजीयन रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।
ऑफलाइन गेंहू पंजीयन 2023
ऑफलाइन गेंहू पंजीयन रजिस्ट्रेशन यहां से करवाए – समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कई जगह रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। किसान खुद अपने एंड्रॉयड फोन से पंजीयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।