Sunday, October 1, 2023
Homeदेश-विदेश की खबरेंपति गुलाम की तीसरी शादी की बात सुनकर भड़की Seema Haider,गुस्से में...

पति गुलाम की तीसरी शादी की बात सुनकर भड़की Seema Haider,गुस्से में बोली-वह मेरा पति

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी आज दुनिया भर में फेमस हो चुकी है और सभी के जुबान पर सीमा सचिन की लव स्टोरी सुनने को मिलती है. सीमा सचिन के प्यार में पागल है और वह सचिन के लिए हरियाली तीज का व्रत भी रखी थी और कुछ समय पहले उन्होंने नाग पंचमी का त्यौहार भी मनाया था. कल सीमा हैदर ने देश के चंद्रयान के सफलता के लिए व्रत भी रखा था.

सचिन के लिए Seema Haider ने रखा था हरियाली तीज का व्रत

images 2023 08 24T153449.973

Also Read:पांचवी बार बनने वाली है Seema Haider,5 माह से है गर्भवती,सचिन ने दी बड़ी जानकारी

इसी बीच सीमा इधर के पति गुलाम हैदर ने कहा है कि वह तीसरी शादी करने वाले हैं. सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह तीसरी शादी करने जा रहे हैं और अब इस पर सीमा का रिएक्शन भी सामने आया है जिसको जानकर आपको सच में हैरानी होगी.

गुलाम की शादी से सीमा को नहीं पड़ता है फर्क

images 2023 08 24T153837.133

सीमा ने एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि चाहे गुलाम तीन शादियां करें या पांच मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि मुझे गुलाम से अब कोई लेना देना नहीं है अब मेरे लिए सचिन ही सब कुछ है सचिन ही मेरा पति है. गुलाम को लेकर सीमा ने कहा कि अगर वह सामने आ जाए तो हमारे बच्चे भी उसे नहीं पहचानेंगे.

गुलाम के पास नहीं जाना चाहते हैं सीमा के बच्चे

images 2023 08 24T153752.693

सीमा ने कहा कि गुलाम तो साल 2019 से ही हमसे दूर चला गया उसे समय बच्चे काफी छोटे थे अगर वह सामने आ जाएगा तो बच्चे उसे पहचान भी नहीं पाएंगे. हाल ही में गुलाम ने कहा था कि वह बच्चों को लेने भारत आएगा इस सवाल पर सीमा ने कहा मेरे बच्चे इस पिता नहीं मानते वह कभी उसके साथ नहीं जाएंगे.

सीमा ने कहा कि सचिन को ही बच्चे अपना पिता मानते हैं सचिन भी उन्हें अपनी संतान मानता है और उन्हें बहुत प्यार करता है. बता दे की सीमा और सचिन के खिलाफ अप पुलिस अभी जांच कर रही है दोनों इस समय ग्रेटर नोएडा के रघु पुरा इलाके में रहते हैं. साल 2020 में पब गेम के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी और उसके बाद पाकिस्तान छोड़कर सीमा सचिन के पास आ गई.

पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गई है सीमा

images 2023 08 24T153707.014

Also Read:Seema Haider ने दी गुड न्यूज़,सोशल मीडिया पर शेयर की खुशी,लोग दे रहे हैं बधाई

सीमा सचिन के ऊपर एक फिल्म भी बन रही है और इस फिल्म का नाम ग्रेटर नोएडा टू पाकिस्तान है. लोगों को फिल्म का इंतजार है और इस फिल्म का पहला गाना रिलीज हो चुका है. इस गाने को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है. लोगों को गाना बेहद पसंद आ रहा है. अभी यह बात सामने नहीं आई है कि कब यह फिल्म रिलीज होगा. फिलहाल इसकी शूटिंग चल रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular