Guddi Maruti: सालो बाद इतनी बदल गई गोलू मोलू सी कॉमेडी एक्ट्रेस गुड्डी मारुती,पहचान पाना हुआ मुश्किल

Guddi Maruti: सालो बाद इतनी बदल गई गोलू मोलू सी कॉमेडी एक्ट्रेस गुड्डी मारुती,पहचान पाना हुआ मुश्किल ,बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने सुडौल बॉडी और एक्टिंग से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री गुड्डी मारुति का आज बर्थडे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में गुड्डी मारुति ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया। गुड्डू मारुति 80 के दशक की मशहूर कॉमेडियन में शुमार रही हैं

Guddi Maruti: सालो बाद इतनी बदल गई गोलू मोलू सी कॉमेडी एक्ट्रेस गुड्डी मारुती,पहचान पाना हुआ मुश्किल

आज ही के दिन यानि 4 अप्रैल 1961 को मुंबई में गुड्डू मारुति का जन्म हुआ था। उनका असली नाम ताहिरा परब है। मगर, उन्हें प्यार से गुड्डी कहा करते थे। इसी नाम से वह बॉलीवुड में लोकप्रिय हो गईं। बता दें कि गुड्डी के पिता मारुती राव परब एक्टर और डायरेक्टर थे। एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने महज 10 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। बतौर बाल कलाकार उनकी पहली फिल्म थी ‘जान हाजिर है’। पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार को संभालने के लिए एक्टिंग जारी रखी।

मोटापे के चलते गुड्डी मारुति को लीड रोल तो नहीं मिले, लेकिन अपनी कद-काठी के चलते उन्हें कॉमेडी रोल खूब ऑफर होने लगे। उनकी शारीरिक बनावट के चलते कुछ लोगों ने उन्हें टुनटुन नाम दे दिया। गुड्डी ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया। ‘आग और शोला’, ‘नगीना’, ‘राजाजी’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बीवी नंबर 1’ ‘शोला और शबनम’, ‘चमत्कार’, और ‘चोर मचाये शोर’ समेत कई फिल्में हैं, जिसमें उन्होंने नामी कलाकारों के साथ काम किया।

वर्ष 2006 में गुड्डी ने करियर से ब्रेक ले लिया था। फिर 2015 में कमबैक किया और फिल्म ‘हम सब उल्लू हैं’ में नजर आईं। मारुति कई टीवी शो में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। बता दें की गुड्डी मारुति ने बिजनेमैन अशोक से शादी की।

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 43 साल उम्र में अप्पनइ हॉटनेस लगाया सोशल मीडिया पर तड़का,देखे PHOTOS

Leave a Comment