Sunday, October 1, 2023
Homeहेल्थ टिप्सहड्डियों के ये लक्षण बताते हैं कि मनुष्य के शरीर में विटामिन...

हड्डियों के ये लक्षण बताते हैं कि मनुष्य के शरीर में विटामिन डी की कमी है,

Vitamin D Deficiency: अगर आप कैल्शियम से भरपूर डाइट ले रहे हैं फिर भी हड्डियों से जुड़ी दिक्कतें हो रही हैं, तो यह विटामिन डी की कमी के संकेत हो सकते हैं.

मनुष्य के शरीर में विटामिन डी की कमी

How to increase vitamin D levels quickly in hindi | क्या चीज खाने से विटामिन  डी बढ़ता है? - India TV Hindi

Vitamin D Deficiency: भले ही विटामिन डी (Vitamin D) हमें सूर्य की रोशनी से मिल जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉडी में इसकी कमी नहीं होती है. विटामिन डी की कमी का सेहत पर काफी असर पड़ता है. इसके कारण सेहत संबंधी कई परेशानियां हो सकती हैं. हड्डियों की मजबूती के लिए भी विटामिन डी जरूरी होता है. बॉडी में कैल्शियम के एब्जॉर्पशन के लिए भी विटामिन डी की जरूरत होती है.अगर आप कैल्शियम से भरपूर डाइट ले रहे हैं फिर भी हड्डियों से जुड़े ऐसे लक्षण सामने आ रहे हैं तो यह विटामिन डी की कमी के संकेत हो सकते हैं.

यह भी पढ़े Special ring अंगूठी की डिजाइन बहुत ही खास है ये डिजाइंस हाथो की खूबसूरती को बढ़ा देती है

विटामिन डी की कमी | Vitamin D Deficiency

कैल्सियम से भरपूर डाइट के बावजूद अगर आपको हड्डियों में दर्द की शिकायत रहती है तो संभव है कि बॉडी में विटामिन डी की कमी है. इसके साथ ही जोड़ों से आवाज आना, हल्के दबाव से फ्रैक्चर हो जाना या बॉडी के किसी हिस्से के शेप में बदलाव आना विटामिन डी की कमी के संकेत हो सकते हैं.

मछली या अंडा

विटामिन डी 3 की कमी के 4 लक्षण | Vitamin D3 Deficiency symptoms in hindi -  India TV Hindi

डाइट के माध्यम से विटामिन डी पाने के लिए मछली सबसे बेहतर स्त्रोत है. साल्मन और टूना जैसी मछलियों में भरपूर मात्रा में विटामिन होता है. हफ्ते में एक दिन मछली को डाइट में शामिल करने से शरीर में विटामिन डी की कमी दूर हो सकती है.अंडे के पीले भाग (Egg Yolk) में भी भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है. हफ्ते में एक बार अंडे को डाइट में शामिल करना चाहिए.

मशरूम

शाकाहारियों के लिए मशरूम विटामिन डी का बेहतरीन ऑप्शन है. उबले मशरूम को डाइट में शामिल करने से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है. इसके साथ ही मशरूम को विभिन्न व्यंजनों में मिलाकर या उसे सब्जी बनाकर भी खाया जा सकता है.

यह भी पढ़े बालों के झड़ने या डायबिटीज से परेशान,है तो ये सब्जी को अपनी डाइट में करें शामिल,जाने आसान रेसिपी

फल और ड्राई फ्रूट्स

विटामिन डी नार्मल कितना होना चाहिए? - Quora

कुछ फलों में भी भरपूर मात्रा में विटामिन डी होता है. इनमें संतरा सबसे अच्छा है. संतरे का जूस (Orange Juice) पीने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिल सकता है. हर दिन ड्राई फ्रूट्स के सेवन से भी विटामिन डी की कमी दूर होने में मदद मिल सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular